Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण की पूजा में ना करें ये गलतियां, जानें किस तरह मिलता है पूजा का संपूर्ण फल

Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की पूजा करते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखा जाता है. आइए जानते हैं कि लड्डू गोपाल की पूजा में किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर इस तरह करें भगवान श्रीकृष्ण की पूजा.

Janmashtami 2022 Puja: देश के विभिन्न पंचांग के मतानुसार, इस बार जन्माष्टमी (Janmashtami 2022 Date) 19 अगस्त 2022 को मनाई जाएगी. दरअसल अधिकांश हिंदी पंचांग 19 तारीख को जन्माष्टमी (Janmashtami ka hai) मनाने की सलाह दे रहे हैं. हालांकि जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपल की विधिवत पूजा (Laddu Gopal Puja Vidhi) के बाद उनका अभिषेक किया जाता है. जन्माष्टमी के दिन भगवान के भक्त व्रत भी रखते हैं. ऐसे में अगर आप भी जन्माष्टमी पर व्रत रखने से साथ-साथ भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करना चाहते हैं तो इस दौरान कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें.

जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण की पूजा में रखें इन बातों का ध्यान | Keep these things in mind while worshiping Shri Krishna on Janmashtami

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन सुबह स्नान के बाद, संकल्प लेकर व्रत रखें. इसके साथ ही सूर्य देव को तांबे के लोटे में जल, लाल फूल, अक्षत और रोली मिलाकर अर्घ्य दें. 

सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा करें. उन्हें चंदन, दूर्वा, पीले फूल की माला और धूप-दीप अर्पित करें. इसके साथ ही उनके समक्ष दीपक जलाएं और लड्डू का भोग लगाएं.

Janmashtami 2022 Date: 19 अगस्त को मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, यहां जानें सभी पंचांगों का मत

भगवान गणेश की पूजा के बाद श्रीकृष्ण की पूजा शुरू करनी चाहिए. पहले अपने हाथों में थोड़ा जल या लेकर आचमन करें. इसके बाद श्रीकृष्ण को जल अर्पित करें. 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दक्षिणवर्ती शंख से ही कान्हा जी को जल से स्नान कराना चाहिए. हालांका दूध से भी श्रकृष्ण का अभिषेक किया जा सकता है. 

जन्माष्टमी के दिन कान्हा जी का अभिषेक करते वक्त ओम् कृं कृष्णाय नमः का जाप करना चाहिए.

जन्माष्टमी के दिन कान्हा जी का अभिषेक करने के बाद उन्हें पीले रंग के वस्त्र धारण कराएं. साथ ही साथ मुकुट में मोर पंख भी लगाएं. 

Advertisement

भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति के पास गोमाता की मूर्ति लगाएं. साथ ही उनका अभिषेक करने के पश्चात् उन्हें भोग लगाएं.

Janmashtami 2022 Date: जन्माष्टमी की तिथि को लेकर कंफ्यूजन कर लें दूर, यहां जानें कब मनाई जाएगी Janmashtami

जन्माष्टमी के दिन कान्हा जी को दूध, दही, माखन, मिश्री, लड्डू आदि का भोग लगाएं. साथ ही उन्हें तुलसी के जरूर अर्पित करें.

Advertisement

भगवान की पूजा के दौरान उन्हें दूर्वा, कुमकुम, चंदन, चावल, अबीर, फूल इत्यादि अर्पित करें. इसके साथ ही उनके सामने गाय के घी का दीपक जलाएं.

जन्माष्टमी के दिन बाल गोपाल की पूजा करने के साथ ही राधारानी की पूजा भी जरूर करें.

Janmashtami 2022: लड्डू गोपाल को बेहद प्रिय हैं ये 5 चीजें, जन्माष्टमी की पूजा में जरूर करें शामिल

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला