Jagannath Rath Yatra: आज से शुरू हो रही है जगन्नाथ यात्रा, जानिए भगवान जगन्नाथ के रथ से जुड़ी कुछ खास बातें 

पुरी की विश्व विख्यात रथयात्रा जुलाई में होने वाली है. इस रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ का रथ, देवी सुभद्रा का रथ और भगवान बलभद्र का रथ निकाला जाता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से पुरी की रथयात्रा शुरू होती है. 

Jagannath Rath Yatra 2024: हर साल आषाढ़ माह में ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ यात्रा निकाली जाती है. जगन्नाथपुरी भारत के चार धामों में से एक है. श्रीजगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) प्रसिद्ध हिंदू मंदिर जो भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है. इस सुप्रसिद्ध मंदिर को धरती का वैकुंठ भी कहा जाता है. वहीं, इस स्थान को नीलांचल, नीलगिरी और शाकक्षेत्र जैसे नामों से भी जाना जाता है. इस साल पुरी की जगन्ननाथ यात्रा 7 जुलाई, रविवार से शुरू हो रही है. इस रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ का रथ, देवी सुभद्रा का रथ और भगवान बलभद्र का रथ निकाला जाता है. यहां जानिए भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम और बहन सुभद्रा के रथ की विशेषताएं. 

Nag Panchami 2024: इस बार कब मनाई जाएगी नाग पंचमी, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि

जगन्नाथपुरी रथ यात्रा की विशेषताएं 

हर साल पुरी की रथयात्रा आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को प्रारंभ होती है. इस रथ यात्रा के लिए भगवान श्रीकृष्ण, देवी सुभद्रा और भगवान बलभद्र के लिए नीम की लकड़ियों से रथ तैयार किए जाते हैं. सबसे आगे बड़े भाई बलराम का रथ, बीच में बहन सुभद्रा और पीछे जगन्नाथ श्रीकृष्ण (Shri Krishna) का रथ होता है. इन तीनों रथों के अलग-अलग नाम व रंग होते हैं. बलराम जी के रथ को तालध्वज कहा जाता है और इसका रंग लाल और हरा होता है. देवी सुभद्रा के रथ को दर्पदलन या पद्मरथ कहा जाता है और यह रथ काले या नीले रंग का होता है. भगवान जगन्नाथ का रथ नंदिघोष या गरुड़ध्वज कहलाता है और यह रथ पीले या लाल रंग का होता है. नंदिघोष की ऊंजाई 45 फीट ऊंची होती है, तालध्वज 45 फीट ऊंचा और देवी सुभद्रा का दर्पदलन पथ तकरीबन 44.7 फीट ऊंचा होता है. 

जगन्नाथ रथ यात्रा जगन्नाथ मंदिर से शुरू होकर 3 किलोमीटर दूर गुंडीचा मंदिर पहुंचती है. मान्यतानुसार इस स्थान को भगवान जगन्नाथ की मौसी का घर कहा जाता है. एक मान्यता यह भी है कि विश्वकर्मा द्वारा इसी स्थान पर तीनों प्रतिमाओं का निर्माण किया गया था और  यह भगवान जगन्नाथ की जन्मस्थली है. यहीं तीनों देवी-देवता 7 दिनों के लिए विश्राम करते हैं. आषाढ़ माह के दसवें दिन विधि-विधान से रथ मुख्य मंदिर की ओर प्रस्थान करते हैं. वापसी की यात्रा को बहुड़ा कहा जाता है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन है इस तारीख को, राखी बांधने का सही समय जानिए पंडित से

Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अगर आपके Bank Locker में सेंध लग गई तो कितने नुक़सान की भरपाई होगी?
Topics mentioned in this article