13 से 19 नवंबर कैसा होगा राशियों का दिन, यहां जानिए शुभ रंग, तारीख और रंग

Saptahik rashifal : हम आपको यहां पर साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताएंगे ताकि आप उस हिसाब से अपने दिन का प्लान कर सकें, तो चलिए जानते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मेष राशि  को इंटरव्यू में सफलता मिल सकती है. वहीं, अटका हुआ धन मिलेगा.

Weekly horoscope : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशियों (zodiac sign) का जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है. इसलिए लोग हर दिन अखबार में या ऑनलाइन ज्योतिषी (astrologist) को फॉलो करते हैं. इससे दिन कैसा जाएगा इसके बारे में पता लग जाता है. ऐसे में हम आपको यहां पर साप्ताहिक राशिफल (saptahik rashifal) के बारे में बताएंगे ताकि आप उस हिसाब से अपने दिन का प्लान कर सकें, तो चलिए जानते हैं. 

साप्ताहिक राशिफल | Weekly horoscope

मेष राशि 

इस राशि के लोगों को इंटरव्यू में सफलता मिल सकती है. वहीं, अटका हुआ धन मिलेगा. जो भी मनोकामनाएं हैं पूरी होगी. बुजुर्गों, रिश्तेदारों, माता पिता की सेहत चिंता का विषय बन सकता है. आपके लिए सोमवार, बृहस्पतिवार शुभ दिन होगा, शुभ रंग, सिल्वर  गोल्डेन और शुभ दिन 14, 17.

वृष राशि

नौकरी के प्रयास सफल होंगे. बिजनेस में जोखिम से बचें. प्रतियोगी परीक्षा के लिए मेहनत ज्यादा करना पड़ेगा. परिवार में मांगलिक कार्य होंगे. शुभ दिन- बुधवार, शुक्रवार, शुभ रंग-हरा सफेद और शुभ तारीख 16 और 18

मिथुन राशि 

ऑफिस में काम काज को लेकर लोग संतुष्ट रहेंगे. धन प्राप्ति के प्रयास में इस राशि के जातक सफल होंगे. किसी अपनी की सेहत चिंता में डाल सकती है. वहीं, किसी नए के आने से घर का माहौल अच्छा होगा. शुभ दिन शुक्रवार, शनिवार, शुभ रंग सफेद, नीला और शुभ तारीख 18, 9.

कर्क राशि

व्यपारी वर्ग के लिए समय अच्छा होगा. अचानक से धन प्राप्त हो सकता है. आप अपने पार्टनर के साथ समय अच्छा बिताएंगे संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है. किसी मांगलिक कार्य में शामिल हो सकते हैं. शुभ दिन- मंगलवार, शनिवार, शुभ रंग- लाल, मरून, शुभ तारीख-15,19.

सिंह राशि

उच्च शिक्षा में सफलता मिलेगी. वहीं, जो लोग संचार व मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं उनके लिए उन्नति का समय है. कुछ लोगों के नए प्रेम संबंध बनने के आसार हैं. घर का माहौल अच्छा होगा. शुभ दिन- बुधवार, शुक्रवार, शुभ रंग- हरा, सफेद, शुभ तारीख-16, 18.

Advertisement

कन्या राशि

इस राशि के जातक के काम काज की प्रशंसा होगी. आपको उच्च अधिकारी का सहयोग मिलेगा. आपकी किसी पुरानी समस्या का समाधान होगा. आपसी संबंध में गलतफहमियां दूर होंगी. शुभ दिन- रविवार, बुधवार, शुभ रंग- पिंक, हरा, शुभ तारीख-13,16.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

  

Featured Video Of The Day
Kotputli Borewell Accident: 3 साल की बच्ची बोरवेल में गिरी..150 फुट गहरे बोरवेल में बचाव अभियान जारी
Topics mentioned in this article