बजरंगबली को लगाएं इन खास चीजों के भोग, माना जाता है दूर होते हैं सभी संकट, बनते हैं बिगड़े काम!

Hanuman ji bhog : मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी (hanuman ji) की विशेष पूजा होती है, मान्यता है कि हफ्ते के इन दो दिनों में हनुमान जी की पूजा करने से रुके हुए काम पूरे होते हैं. हनुमान जी की पूजा के कई खास नियम भी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Bajrangbali : बजरंगबली को प्रसन्न करना चाहते हैं तो जान लें कि उन्हें किन चीजों का भोग लगाना चाहिए.

mangalwar hanuman ji ka din : पवन पुत्र हनुमान जी (hanuman ji) को संकटमोचक और संकट हरता कहा जाता है. माना जाता है कि जो हनुमान जी की पूजा (hanuman ji puja) करते हैं भगवान उनके सब संकटों को दूर करते हैं और उन्हें सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की विशेष पूजा होती है, मान्यता है कि हफ्ते के इन दो दिनों में हनुमान जी की पूजा करने से रुके हुए काम पूरे होते हैं. हनुमान जी की पूजा के कई खास नियम भी हैं. आप भी मंगलवार और शनिवार को पूजा कर बजरंगबली (lord hanuman) को प्रसन्न करना चाहते हैं तो जान लें कि उन्हें किन चीजों का भोग लगाना चाहिए.

Photo Credit: image credit: istock

हनुमान भगवान को खुश करने के उपाय | Ways to please Lord Hanuman

बेसन के लड्डू

मंगलवार के दिन सुबह या शाम आप जब भी बजरंगबली की पूजा करते हैं आप उन्हें बेसन के लड्डुओं के भोग लगाएं. ऐसा माना जाता है कि बेसन के लड्डू प्रभु को प्रिय हैं, इनके भोग अर्पित करने से वह प्रसन्न होते हैं.

मौसमी फल

हनुमान जी को फल काफी प्रिय हैं. रामायण के प्रसंग के अनुसार जब हनुमान जी माता सीता की खोज करते हुए अशोक वाटिका पहुंचते हैं तो वह वहां लगे फल देख प्रसन्न हो जाते हैं और उन्हें भूख लग जाती है, वह सभी फल खा लेते हैं. ऐसे में हनुमान जी को उनकी पसंद के फल का भोग लगाएं. आप किसी भी मौसमी फल का भोग हनुमान जी को लगा सकते हैं.

तुलसी

हनुमान जी की पूजा तुलसी पत्र के बिना अधूरी है. हनुमान जी को आप चाहे जिस भी चीज की भोग लगाएं, उसमें तुलसी जरूर रखें. माना जाता है कि हनुमान जी तुलसी से ही तृप्त होते हैं. बिना तुलसी के हनुमान जी का भोग संपन्न नहीं होता.

चना और गुड़

हनुमान की को आप भुना हुआ चना और गुड़ चढ़ा सकते हैं. माना जाता है मंगलवार और शनिवार को चना और गुड़ का भोग हनुमान जी को लगाने से ग्रह शांत होते हैं और जीवन की परेशानियां दूर होती हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS