How To Get Rich: आसानी से बनना है धनवान तो बाबा नीम करोली से जान लीजिए तीन खास राज, खुल जाएगा धन का द्वार

How To Get Rich: कौन नहीं चाहता कि वो धनवान हो. उत्तराखंड के प्रख्यात संत बाबा नीम करोली ने धनवान होने के तीन खास उपाय बताए हैं. आप भी जान लीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Neem Karoli Baba tips : नीम करोली बाबा अमीर बनने के टिप्स.

How To Get Rich: बाबा नीम करोली के नाम से अब कोई भी अनजान नहीं है. वो ऐसे बाबा हैं जिनका नाम 20 वीं सदी के महान संतों में शामिल किया जाता है. उनका पवित्र धाम उत्तराखंड में है. इस युग में अवतरित होने के बाद भी बाबा नीम करोली ने कई चमत्कार दिखाए. शायद इसलिए उन्हें कलयुग में भगवान हनुमान का अवतार भी माना जाता है. नीम करोली बाबा ने इस युग में धनवान होने के कुछ खास उपाय बताए हैं. वैसे भी ऐसा कोई शख्स नहीं है ज ये नहीं चाहता कि उसके पास पर्याप्त धन हो. बाबा नीम करोली ने ऐसे ही लोगों को धनवान बनने के तीन उपाय बताए हैं.

धनवान होने के तीन राज | How To Get Rich

धन खर्च करना जरूरी

नीम करोली बाबा के अनुसार धन अर्जित करने के साथ साथ, पहले ये जरूरी है कि धन के पुराने कोष को खाली किया जाए. इसलिए धन को खर्च करते रहना भी आवश्यक है. आपने अगर धन संचय करके रखा है तो ये मान कर चलें कि वो एक न एक दिन जरूर खत्म होगा. उससे पहले ही धन को सही समय और सही जगह पर खर्च करें.

Advertisement

सही तरह से करें उपयोग

बाबा नीम करोली का कहा है कि ज्यादा धन होने से ही व्यक्ति को अमीर नहीं माना जा सकता है. अमीर वो होता है जो ये जानता है कि धन का महत्व क्या है और उसकी उपयोगिता क्या है. साथ ही ये भी पता होना चाहिए कि धन खर्च करने का या उसके उपयोग का सही तरीका क्या है. अगर आपके पास जमा धन किसी जरूरतमंद के काम न आ सके तो फिर ऐसी अमीरी का कोई अर्थ नहीं है.

Advertisement

ये है असली अमीरी

बाबा नीम करोली ने अमीरी को एक अलग परिभाषा दी है. ये अमीरी सिर्फ पैसों की अमीरी नहीं है. बल्कि आचरण की अमीरी है. वो कहते हैं कि किसी भी व्यक्ति में तीन गुण जरूर होना चाहिए. एक गुण है चरित्र. दूसरा गुण है आचरण और तीसरा एवं सबसे अंतिम गुण है ईश्वर में विश्वास करना. उनके अनुसार दुनिया में सबसे धनी व्यक्ति वही है, जिसमें ये तीनों गुण हों. जिसके पास ये तीन गुण हों उसे कभी गरीब नहीं समझना चाहिए. 

Advertisement

Advertisement

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Featured Video Of The Day
'अजातशत्रु' Atal Bihari Vajpayee से Congress ने भी सीखा. 100वीं जयंती पर विशेष चर्चा | Hot Topic
Topics mentioned in this article