Surya dev : आपकी यह आदतें कुंडली में सूर्य की स्थिति को करती हैं कमजोर

Surya dev upay : कुछ लोग अपने काम का गुणगान ज्यादा करते हैं. अपनी ही तारीफ में लगे रहते हैं जो सूर्य देव को नाराज कर देता है. इसलिए आपको अपनी इस आदत को भी सुधारने की जरूरत है . 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Surya dev को प्रसन्न करने के लिए आप सुबह उठकर उनको अर्घ्य दीजिए.

Surya dev 2023 : सूर्य का हमारी कुंडली (Kundali 2023) में मजबूत स्थिति में होना यश, कीर्ति प्रदान करता है. इसके तेज होने से आप जहां भी रहते हैं लीडरशिप की भूमिका में रहते हैं. लेकिन आपकी कुछ खराब आदतें कुंडली में सूर्य देव को कमजोर कर देती हैं जिसके चलते जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. आज लेख में हम उसी के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि आप थोड़ा सतर्क रहें. तो चलिए जानते हैं उन गलत आदतों के बारे में जो सूर्य देव को नाराज कर देती हैं. 

गलत आदतें जो सूर्य देव को करती हैं नाराज

  • सूर्य देव कुंडली में तब कमजोर होते हैं जब आपके अपने पिता से बहुत ज्यादा लड़ाई झगड़े शुरू हो जाते हैं. आप उन्हें अपमानित करने लग जाते हैं तो आपकी यह आदत सूर्य देव को नाराज कर देता है.

  • सुबह सूर्य उदय के बाद उठना भी आपकी कुंडली में सूर्य को कमजोर कर देती है. इसलिए सुबह जल्दी उठें और सूर्य नमस्कार करें. इससे सूर्य ग्रह मजबूत स्थिति में आएंगे. 

  • कुछ लोग अपने काम का गुणगान ज्यादा करते हैं. अपनी ही तारीफ में लगे रहते हैं जो सूर्य देव को नाराज कर देता है. इसलिए आपको अपनी इस आदत को भी सुधारने की जरूरत है. 

कैसे करें सूर्य को प्रसन्न

  • सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए आप सुबह उठकर उनको अर्घ्य दीजिए. साथ ही सूर्य मंत्र का जाप भी करें- 

ॐ हृां मित्राय नम:
 ॐ हृीं रवये नम:
ॐ हूं सूर्याय नम:
ॐ ह्रां भानवे नम:
ॐ हृों खगाय नम:
ॐ हृ: पूषणे नम:
ॐ ह्रां हिरण्यगर्भाय नमः
ॐ मरीचये नम
 ॐ आदित्याय नमः
ॐ सवित्रे नमः
ॐ भास्कराय नमः
ॐ अर्काय नमः

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

तेजस्वी यादव के इफ्तार पार्टी में शामिल हुए नीतीश कुमार

Featured Video Of The Day
Donald Trump Speech: डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेते ही 'America First' की बात कही | Trump Inauguration