मेष राशि निजी मामलों में रहे सावधान और तुला राशि नए लोगों से करेंगे मेल-मुलाकात, बाकी राशियों का कैसा बीतेगा दिन, जानिए यहां

आइए जानते हैं ज्योतिर्विद एवं वास्तु विशेषज्ञ राकेश चतुर्वेदी से 30 अप्रैल बुधवार का दिन आपके लिए कैसा रहेगा...

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नौकरीपेशा लोगों का अधिकारियों से तनाव रह सकता है.

Aaj ka Rashifal 2025 : अगर आपको अपनी जन्म राशि का पता हो तो आपका हर दिन कैसा बीतेगा, इसके बारे में आसानी से जान सकते हैं. आइए जानते हैं ज्योतिर्विद एवं वास्तु विशेषज्ञ राकेश चतुर्वेदी से 30 अप्रैल बुधवार का दिन आपके लिए कैसा रहेगा...

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर सोने की जगह खरीदें ये 5 चीजें, देखिए लिस्ट

30 अप्रैल 2025 का राशिफल - Horoscope for April 30, 2025मेष राशि 

निजी मामलों में बहुत सावधान रहने की जरूरत है. ध्यान रखें नजदीकी दोस्तों और संबंधियों के साथ रिश्ते खराब न हो.बच्चों की किसी उपलब्धि को लेकर मन में खुशी और सुकून रहेगा. घर के रख-रखाव संबंधी योजनाएं बनेंगी. आप अपनी सूझ-बूझ से किसी समस्या को सुलझाने में सक्षम रहेंगे. आपके व्यक्तित्व में भी सकारात्मक बदलाव होगा.

लव राशिफल - परिवार वालों के बीच तालमेल की कमी के कारण घर की व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो सकती है. लव पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्रोग्राम बनेगा.

शुभ अंक- 7
शुभ रंग- केसरिया

वृष राशि 

नौकरीपेशा लोगों का अधिकारियों से तनाव हो सकता है. गुस्से की बजाए शांति से समस्या सुलझाने की कोशिश करें.कोई निवेश संबंधी योजना बन रही है तो तुरंत उस पर काम करें. आर्थिक नजरिये से परिस्थितियां अनुकूल है.पैतृक संपत्ति से संबंधित किसी बात पर भाइयों से विवाद होने की संभावना है.

लव राशिफल - कोई नया प्रेम प्रस्ताव (प्रपोजल) आज मिल सकता है. प्रेम सम्बन्ध में आज आपको कोई गिफ्ट आदि भी मिलेगा. 

शुभ अंक- 1
शुभ रंग- हरा

मिथुन राशि 

आर्थिक मामलों में अचानक फायदा होने से मन प्रफुल्लित रहेगा. धार्मिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में रुझान बढ़ेगा.पब्लिक डीलिंग से संबंधित कामों में फायदा मिलेगा. सरकारी नौकरी करने वालों को कुछ जिम्मेदारी मिल सकती है. सिर दर्द और थकान की वजह से कुछ असहज महसूस करेंगे.

Advertisement

लव राशिफल - दांपत्य संबंधों में कुछ वाद-विवाद जैसी स्थिति बनेगी. अविवाहित व्यक्तियों के लिए कोई अच्छा रिश्ता आने की संभावना है.

शुभ अंक - 3
शुभ रंग - सफेद

कर्क राशि 

युवाओं को अपने प्रोजेक्ट से संबंधित कोई उपलब्धि मिलने से प्रसन्नता रहेगी.जल्दबाजी में कोई गलत फैसला लेने से दिक्कत आ सकती है. जिसका असर आपके संबंधों पर भी पड़ेगा. अपनी बात को शांतिपूर्ण तरीके से रखें. इंपोर्ट-एक्सपोर्ट संबंधी बिजनेस में निवेश करना फायदेमंद रहेगा. युवाओं को रोजगार के नए मौके मिलेंगे. जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा.

Advertisement

लव राशिफल - घर की व्यवस्था उचित बनाए रखने के लिए आपके विशेष प्रयास जरूरी हैं. जीवनसाथी को कोई उचित उपहार देना ना भूलें. 

शुभ अंक- 8
शुभ रंग- ऑरेंज

सिंह राशि 

आपके काम स्वतः ही बनने शुरू हो जाएंगे. संतान संबंधी कोई अच्छी खबर मिलने से मन में प्रसन्नता रहेगी.घर के वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य के प्रति विशेष रुप से ध्यान दें. ओवर कॉन्फिडेंस और ईगो के कारण दोस्तों के साथ संबंध बिगड़ सकते हैं. विद्यार्थियों को किसी विषय में दिक्कत रह सकती हैं.नौकरीपेशा लोग ध्यान रखें कोई काम गलत होने से अधिकारी नाराज हो सकते हैं.

Advertisement

लव राशिफल - घर तथा पारिवारिक वातावरण सौहार्दपूर्ण बना रहेगा. प्रेम सम्बन्ध में मधुरता बनेगी. 

शुभ अंक- 5
शुभ रंग- मेहरून

कन्या राशि 

अपनी इच्छा पूरी करने के लिए ज्यादा कोशिशों की जरूरत है. फालतू गतिविधियों में समय खराब न करें. कभी-कभी आपकी कही कोई बात किसी को आहत कर सकती है. गैर जरूरी यात्राओं से भी परहेज करें.ऑफिस में सहयोगिओं के साथ किसी भी विवाद में न पड़ें.किसी समय मानसिक तनाव बढ़ सकता है.

लव राशिफल - रिश्तेदारों तथा मित्रों के साथ गेट टुगेदर संबंधी प्रोग्राम बनेंगे. युवाओं की दोस्ती और अधिक प्रगाढ़ होंगी. 

शुभ अंक- 6
शुभ रंग- ऑरेंज

तुला राशि 

खास दोस्तों और नजदीकी संबंधियों के साथ मेल मुलाकात होगी. कोई खास मुद्दा आपसी सहमति से सुलझ सकता है. घर के बदलाव संबंधी योजना बनी हुई है तो उस पर काम करने के लिए दिन अच्छा है.भाइयों के साथ विवाद की स्थिति से दूर रहें. खास काम में रुकावटें आ जाने से किसी दोस्त पर शक हो सकता है.ऑफिस में परिस्थितियां बेहतर हो सकती हैं.

Advertisement

लव राशिफल - पति-पत्नी के बीच कुछ वैचारिक मतभेद उठेंगे. परिवार में सुख-शांति रहेगी. प्रेम संबंध भी प्रगाढ़ होंगे.

शुभ अंक- 3
शुभ रंग- हरा

वृश्चिक राशि 

किसी खास काम की कोशिश कर रहे हैं, तो सफलता मिल सकती है. कई गतिविधियों में आपकी मौजूदगी रहेगी. लोगों की बातों की परवाह न करके अपने काम पर ध्यान दें. इससे आपको ही फायदा होगा.गैर कानूनी कामों में बिल्कुल दिलचस्पी न लें. उनकी वजह से मानहानि की आशंका है.ऑफिस के माहौल में कुछ राजनीति भी रहेगी. सिर्फ अपने काम से ही मतलब रखें.

लव राशिफल - दांपत्य संबंधों में मधुरता बनी रहेगी. प्रेम संबंधों में एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें.

शुभ अंक- 1
शुभ रंग- आसमानी 

धनु राशि 

संतान की सकारात्मक गतिविधियां आपको सुकून देंगी. निवेश संबंधी कार्यों के लिए समय अनुकूल है और भविष्य में फायदेमंद भी रहेगा. रिश्तों को संभालकर रखें, मामा पक्ष के साथ संबंधों में खटास आ सकती हैं. कोई भी निर्णय लेने से पहले घर के वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह अवश्य लें. नौकरीपेशा लोगों को अतिरिक्त कार्यभार का वहन करना पड़ सकता है.

लव राशिफल - छोटी-मोटी नकारात्मक बातों को नजरअंदाज करें तथा घर की सुख शांति तथा व्यवस्था बनाए रखें. प्रेम सम्बन्ध में ग़लतफ़हमी दूर होगी. 

शुभ अंक- 5 
शुभ रंग- ऑरेंज

मकर राशि 

बदलते परिवेश की वजह से जो आपने नई नीतियां बनाई है, इसकी वजह से आपकी कई परेशानियां दूर हो जाएंगी. घर में किसी प्रिय संबंधी का आगमन भी होगा. किसी पॉलिसी आदि में निवेश करने के लिए कुछ प्लानिंग होगी जो कि भविष्य में लाभदायक रहेगी.किसी को भी पैसा उधार देने से परहेज करें.

लव राशिफल - पति-पत्नी के संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे. किसी पुराने मित्र द्वारा प्रेम प्रस्ताव मिल सकता है. 

शुभ अंक- 4
शुभ रंग- बादामी

कुंभ राशि 

कोई सरकारी मामला अटका हुआ है तो आज संपन्न हो सकता है. चुनौतियों का आप पूरे आत्मविश्वास के साथ सामना करने में समर्थ रहेंगे. अनुभवी लोगों के मार्गदर्शन पर अमल करना आपके लिए लाभदायक साबित होगा.फाइनेंस संबंधी मामलों में बहुत ही सावधानी बरतें. क्योंकि जरा सी लापरवाही संबंध भी खराब कर देंगी. संतान की कोई नकारात्मक गतिविधि का पता चलने से मन खिन्न रहेगा.

लव राशिफल - पारिवारिक वातावरण बहुत ही सुखद और खुशनुमा बना रहेगा.पार्टनर के प्रति किसी के बहकावे में आकर कोई निर्णय न लें. 

शुभ अंक- 9
शुभ रंग- गुलाबी

मीन राशि 

युवा लोग अपने करियर को लेकर विशेष प्रयास करेंगे.अपने निजी कामों को नजरअंदाज न करें. व्यवसाय संबंधी कोई भी निर्णय जल्दबाजी में ना लें.घर में करीबी लोगों का आना-जाना लगा रहेगा.अचानक आये खर्चों की वजह से बजट बिगड़ सकता है. स्वास्थ्य संबंधी लापरवाही बिल्कुल ना बरतें.

लव राशिफल - पति-पत्नी के बीच कुछ नोक-झोंक संभव है. प्रेम प्रसंग में अनजान पर  भरोसा करना बदनामी करा सकता है. 

शुभ अंक- 5
शुभ रंग -हरा

पंचांग अप्रैल 30, 2025, बुधवार - Panchang April 30, 2025, Wednesday

बैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया, विक्रम संवत 2082, तृतीया तिथि 02:12 PM तक उपरांत चतुर्थी | नक्षत्र रोहिणी 04:18 PM तक उपरांत म्रृगशीर्षा | शोभन योग 12:01 PM तक, उसके बाद अतिगण्ड योग | करण गर 02:12 PM तक, बाद वणिज 12:43 AM तक, बाद विष्टि |

अप्रैल 30 बुधवार को राहुकाल 12:18 PM से 01:56 PM तक है | 03:14 AM तक चन्द्रमा वृषभ उपरांत मिथुन राशि पर संचार करेगा |
 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Congress के तंज पर Farooq Abdullah का पलटवार, Pakistan को भी खूब सुनाया
Topics mentioned in this article