मेष राशि का किसी से हो सकता है विवाद, वृष राशि निर्णय लेने से पहले बड़ों की ले सलाह, बाकी राशियां क्या करें जानिए यहां

वास्तु विशेषज्ञ राकेश चतुर्वेदी  राशि के अनुसार कौन सा अंक और रंग शुभ होगा, इसके बारे में भी जानकारी दे रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Horoscope 2025 : आप अपनी सूझबूझ व समझदारी से कोई पारिवारिक मामला सुलझाने में सक्षम रहेंगे.

Aaj ka rashifal 2025 :  आज 2 मई दिन शुक्रवार है. यह दिन सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं ज्योतिर्विद एवं वास्तु विशेषज्ञ राकेश चतुर्वेदी. वास्तु विशेषज्ञ राकेश चतुर्वेदी  राशि के अनुसार कौन सा अंक और रंग शुभ होगा, इसके बारे में भी जानकारी दे रहे हैं. 

राशिफल 02 मई 2025 - Horoscope 02 May 2025

मेष राशि 

घर के किसी भी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है. साथ ही किसी निकट संबंधी से वाद-विवाद उत्पन्न होने जैसी स्थिति भी बन रही है. अपने स्वभाव में धैर्य और संयम बनाकर रखें. अपने व्यक्तिगत मामलों में किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप ना होने दें.सामाजिक क्षेत्र में भी आपकी सम्मानजनक स्थिति रहेगी. विद्यार्थी किसी नए विषय से संबंधित पढ़ाई को लेकर उत्साहित रहेंगे.

लव राशिफल - दांपत्य जीवन में आज का दिन अनुकूल रहने वाला है. आज आपका पार्टनर आपसे अपने मन की बहुत सी बातें शेयर करेंगे.

शुभ अंक- 1
शुभ रंग- क्रीम

वृष राशि 

आप अपनी सूझबूझ व समझदारी से कोई पारिवारिक मामला सुलझाने में सक्षम रहेंगे. किसी निकट संबंधी की परेशानी में उसकी मदद करने से आपको खुशी महसूस होगी.कोई भी खास निर्णय लेते समय घर के वरिष्ठ सदस्यों से सलाह मशवरा जरूर करें.आज आपको धन लाभ के योग बन रहे हैं. साथ ही आज आपको ससुराल पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. 

लव राशिफल - प्यार मोहब्बत के मामले में दिन मिला-जुला रहेगा. आज आपका जीवनसाथी लाभ का माध्यम बन सकता है.

शुभ अंक- 7
शुभ रंग- नीला

मिथुन राशि 

आय और व्यय का उचित समन्वय बना रहेगा. समय हंसी-खुशी से व्यतीत होगा. शॉपिंग करते समय कुछ व्यर्थ की चीजों में भी खर्चे की आशंका है.किसी खरीदारी के सिलसिले में धोखा हो सकता है. आलस को अपने ऊपर हावी ना होने दें इसकी वजह से आपके कई महत्वपूर्ण काम छूट भी सकते हैं.

लव राशिफल - आज आप काफी रोमांटिक मूड में रहेंगे और काम में सफलता भी मिलेगी. आज आप अपने पार्टनर के साथ रोमैंटिक पल बिताएंगे और संभव है कि आप अकेले फिल्म और मनोरंजक पलों का आनंद लेंगे.

Advertisement

शुभ अंक- 8
शुभ रंग- सफेद

कर्क राशि 

प्रॉपर्टी से जुड़े किसी मामले में आज सफलता मिल सकती है. आप एक नए आत्मविश्वास के साथ कुछ नई योजना प्रणाली में जुट जाएंगे.ध्यान रखें कि आपकी जरा सी लापरवाही बहुत अधिक नुकसान का कारण बन सकती है. भाइयों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखना आप पर ही निर्भर करता है. किसी भी तरह का पेपर वर्क करते समय जल्दबाजी ना करें.

लव राशिफल -आपको अपने पार्टनर के साथ समय बिताने का अच्छा मौका मिलेगा. पति-पत्नी के बीच भावनात्मक संबंध मधुर रहेंगे. 

शुभ अंक- 5
शुभ रंग- केसरिया

सिंह राशि 

ज्यादा भावुकता और उदारता जैसा स्वभाव आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. काफी समय बाद नजदीकी रिश्तेदारों के साथ गेट-टुगेदर होने से सभी सदस्य बहुत आनंदित महसूस करेंगे.संतान के करियर संबंधी कोई रुकावट आने से मन खिन्न रहेगा. इस समय बच्चे का मनोबल बनाकर रखना अत्यंत जरूरी है.नसों में खिंचाव और दर्द की समस्या बनी रहेगी.

Advertisement

लव राशिफल - लव लाइफ के मामले में दिन थोड़ा कमजोर रह सकता है. पति-पत्नी के बीच पारिवारिक व्यवस्था को लेकर कुछ नोक-झोंक रह सकती है. 

शुभ अंक- 3
शुभ रंग- सफेद

कन्या राशि 

प्रॉपर्टी संबंधी किसी भी प्रकार के कार्य में सफलता निश्चित है.कार्यक्षेत्र में भी आप कई लोगों के प्रयासों से कुछ अच्छे काम करके दिखाएंगे जिससे आपकी तारीफ होगी. व्यापार के लिहाज से आज का दिन काफी बेहतर है. स्वास्थ्य का ख्याल रखें आज आपकी सेहत थोड़ी कमजोर रह सकती है. आज विरोधियों से भी सतर्क रहना होगा क्योंकि, वह आप पर हावी होने का पूरा प्रयास करेंगे. आज किसी बात को लेकर आप पर मानसिक तनाव रहेगा.

Advertisement

लव राशिफल -आज वैवाहिक जीवन में वैसे तो तनाव रहेगा लेकिन, आप प्यार की मीठी बातें भी करेंगे. आज आपके रिश्ते में नजदीकियां बढ़ने वाली है. लव लाइफ के मामले में आज का दिन बहुत ही शानदार रहने वाला है. 

शुभ अंक- 5
शुभ रंग- जामुनी

तुला राशि 

काफी समय से रुके हुए काम आज पूरे हो सकते हैं.आज संतान पक्ष की तरफ से आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.अपरिचित व्यक्तियों के साथ मेल मिलाप ना रखें. सारे फैसले स्वयं ही लेने की कोशिश करें.नौकरीपेशा लोगों पर एक्स्ट्रा काम की जिम्मेदारियां भी रहेंगी.

Advertisement

लव राशिफल - शादीशुदा जातकों का जीवन आज काफी अच्छा रहने वाला है. लव लाइफ के लिहाज से आज का दिन थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा.

शुभ अंक- 3
शुभ रंग- क्रीम

वृश्चिक राशि 

आप खुद में बहुत कॉन्फिडेंस महसूस करेंगे. अपनी काबिलियत से उपलब्धि हासिल कर लेंगे. आपके अहम के कारण बनते काम बिगड़ सकते हैं. नजदीकी दोस्त से मनमुटाव हो सकता है. समय के हिसाब से खुद में बदलाव करना जरूरी है. काम ज्यादा होने की वजह से कई काम अधूरे भी रह सकते हैं. 

लव राशिफल - लव लाइफ आज बहुत अच्छी रहेगी. आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बीताएंगे. शादीशुदा जातकों के घरेलू जीवन में नजदीकियां बढ़ेंगी और आपका जीवनसाथी आपकी मदद करने की कोशिश करेगा. 

शुभ अंक- 5
शुभ रंग- सफेद 

धनु राशि 

किसी नजदीकी मित्र अथवा रिश्तेदार के साथ चल रही गलतफहमी दूर होगी और संबंधों में पुनः मधुरता आएगी. सुकून पाने के लिए कोई मनोरंजन यात्रा भी हो सकती हैं.गैर जरूरी खर्चों पर काबू रखना जरूरी है. आपका जल्दबाजी और गुस्से जैसा स्वभाव आपके व परिवार दोनों के लिए परेशानियां उत्पन्न कर देता है. असमंजस की स्थिति में किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें.

लव राशिफल -शादीशुदा लोगों के जीवन में किसी बात को लेकर तनाव रहेगा.प्रेम संबंधों में और अधिक नजदीकियां बढ़ेगी.

शुभ अंक- 9 
शुभ रंग- जामुनी

मकर राशि 

अचानक ही कोई रुका हुआ या उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलने से राहत मिलेगी.  आप तनाव मुक्त होकर अन्य गतिविधियों पर ध्यान दे पाएंगे.पार्टनरशिप से जुड़े व्यवसाय फायदे की स्थिति में रहेंगे लेकिन विस्तार संबंधी किसी भी योजना को आज स्थगित ही रखें. कोई भी व्यवसायिक काम या लेनदेन करते समय कागजी कार्यवाही जरूर करें. कोई कानूनी मसला बन सकता है.

लव राशिफल -आप प्यार के मामले में भाग्यशाली होंगे और पूरी तरह से प्यार करेंगे. विवाहित जीवन में लाइफ पार्टनर के माध्यम से लाभ प्राप्त करने की संभावना है.

शुभ अंक - 2
शुभ रंग- केसरिया

कुम्भ राशि 

स्थान परिवर्तन संबंधी कोई योजना बन रही है, तो उसके फलीभूत होने का अनुकूल समय है. संतान के करियर संबंधित भी कोई शुभ समाचार मिलेगा. कोई धार्मिक यात्रा भी हो सकती है.आज खर्च भी अधिक रहेंगे और उनकी तुलना में आय कम रहेगी.स्वास्थ्य ठीक रहेगा. परंतु तनाव व थकान से बचने के लिए आराम भी लेना जरूरी है. किसी संबंधी के साथ वाद-विवाद की स्थिति में आपको धैर्य तथा शांति रखना ही उचित रहेगा. 

लव राशिफल -विवाहित लोगों का दिन प्यार से भरा रहेगा.युवाओं के प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे.

शुभ अंक- 1
शुभ रंग- पीला

मीन राशि 

इल राशि के लोगों के लिए आज का दिन काफी भागदौड़ भरा रहने वाला है. यदि आप भागदौड़ नहीं करेंगे तो आपके कार्यों में देरी होगी. आज आपके खर्चे तो रहेंगे लेकिन, इनकम में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. आज खुद को मानसिक तनाव से दूर रखने की कोशिश करें. आज वाहन सावधानी से चलाएं क्योंकि दुर्घटना होने की संभावना है.

लव राशिफल - दांपत्य जीवन में स्थितियों में सुधार आएगा और आप एक-दूसरे के करीब आएंगे. पारिवारिक जीवन बेहतर रहेगा लेकिन प्रेम जीवन में तनाव की शुरुआत हो सकती है. 

शुभ अंक- 3
शुभ रंग -हरा


पंचांग 2 मई, 2025, शुक्रवार

बैशाख शुक्ल पक्ष पंचमी, विक्रम संवत 2082,पंचमी तिथि 09:14 AM तक उपरांत षष्ठी | नक्षत्र आद्रा 01:04 PM तक उपरांत पुनर्वसु | धृति योग 03:19 AM तक, उसके बाद शूल योग | करण बालव 09:15 AM तक, बाद कौलव 08:27 PM तक, बाद तैतिल |

मई 02 शुक्रवार को राहुकाल 10:39 AM से 12:18 PM तक है | चन्द्रमा मिथुन राशि पर संचार करेगा |

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले पर जनता की राय, Baramulla से चाय पर चर्चा | Ground Report
Topics mentioned in this article