पति की लंबी आयु के लिए पत्नियां रखेंगी अगला यह व्रत निर्जला, यहां जानिए तिथि और पूजा विधि

अब अगला व्रत कौन सा पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं रखेंगी आइए जानते हैं इस आर्टिकल में....

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हरियाली तीज से एक दिन पहले आपको सात्विक भोजन का सेवन करना चाहिए.

Hariyali teej 2205 : हिन्दू धर्म में कई ऐसे व्रत हैं, जिसे महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं. जैसे करवा चौथा, वट सावित्री और तीज. अभी हाल ही में वट सावित्री का व्रत बीता है जिसमें महिलाओं ने पूरे विधि-विधान के साथ वट वृक्ष की पूजा करके अखंड सौभाग्य की प्रार्थना की. अब अगला व्रत कौन सा पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं रखेंगी आइए जानते हैं इस आर्टिकल में...अखंड सौभाग्य के लिए पत्नियां अगला व्रत हरियाली तीज का रखेंगी, जो कि श्रावण मास में आता है.

राम दरबार की प्रतिमा तराशने वाले रोज 2 घंटे क्यों करते थे प्रभु राम की परिक्रमा, क्या है इसके पीछे का रहस्य

हरियाली तीज तिथि 2025 - Hariyali Teej Date 2025

यह व्रत सावन माह शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है. इस व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है. 

आपको बता दें कि इस साल श्रावण मास शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत मंगलवार 26 जुलाई को रात 10 बजकर 41 मिनट पर होगी और समापन अगले दिन बुधवार 27 जुलाई को रात 10 बजकर 42 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार हरियाली तीज 27 जुलाई 2025 को मनाई जाएगी. 

हरियाली तीज पूजा विधि - Hariyali Teej 2025 Puja Vidhi

  • हरियाली तीज से एक दिन पहले आपको सात्विक भोजन का सेवन करना चाहिए.
  • इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें.
  • स्वच्छ वस्त्र धारण करके 16 श्रृंगार करें और फिर पूजा घर में दीप जलाकर व्रत का संकल्प करिए. 
  • अब आप संध्याकाल में तीज की विधि-विधान के साथ पूजा करें.
  • पूजा के लिए चौकी पर लाल या फिर पीले रंग का कपड़ा बिछाएं उसपर भगवान शिव और देवी पार्वती की मूर्ति स्थापित करें. 
  • अब आप देवी पार्वती को सिंदूर लगाकर उनको सुहाग का समान अर्पित करिए और देवों के देव महादेव को फल, फूल और धूप अर्पित करके उनसे अखंड सौभाग्य की प्रार्थना करें. 
  • फिर आप हरियाली तीज की कथा सुनें और आरती के साथ समापन करें. फिर आप व्रत का पारण आप अगली सुबह करें.
  • पारण करने से पहले शिव पार्वती का ध्यान जरूर करिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Krishna Janmashtami 2025: जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण की कैसे होती है पूजा-अर्चना? | Mathura
Topics mentioned in this article