Solah Shringar in Hariyali Teej: महिलाओं को सावन माह में आने वाले हरियाली तीज (Hariyali Teej) का इंतजार रहता है. इस दिन महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए व्रत रखती है और सोलह श्रृंगार करके भगवान शिव की पूजा करती है. वेदों में सोलह श्रृंगार का वर्णन मिलता है. इसके अनुसार शरीर के हर अंग के श्रृंगार को सोलह श्रृंगार (16 shringar) कहा जाता है. इस तीज पर आप भी सोहल श्रृंगार कर भगवान शिव की पूजा करना चाहती है, तो यहां देखिए पूरी लिस्ट (List of 16 shringar items for teej) ….
पितृमोक्ष अमावस्या पर लगने वाला है सूर्य ग्रहण, जानें कैसा होगा श्राद्ध
तीज के लिए सोलह श्रृंगार की लिस्ट | List of 16 shringar items for teej
वेदों में सोहल श्रृंगार का वर्णन मिलता है जिसके अनुसार शरीर के हर अंग के श्रृंगार को सोलह श्रृंगार का कहा जाता है. इसमें हर अंग के लिए आभूषण बताएं गए है.
- सबसे पहले विवाह पर पहना गया वस्त्र
- मांग सजाने के लिए मांग टीका
- पैरों और हाथों में रचाने के लिए महावर या आलता
- मांग में लगाने के लिए सिंदूर
- माथे पर लगाने के लिए बिंदी
- आंखों में लगाने के लिए काजल
- नाक में पहनने के लिए नथ
- कानों में पहनने के लिए कर्ण फूल या काई अन्य आभूषण
- गले में पहनने के लिए हार
- बाजू पर पहनने के लिए बाजूबंद
- हथेलियों पर रचाने के लिए मेहंदी
- कलाइयों में पहनने के लिए चूड़ियां
- अंगुलियों में पहनने के लिए अंगूठी
- कमर में पहनने के लिए कमरबंद
- पैरों में पहनने के लिए पायल और बिछ़ुए
- खुशबू के लिए इत्र
तीज पर ऐसे करें श्रृंगार
हरियाली तीज पर महिलाएं चाव से सजती हैं. इस दिन की पहले से तैयारी कर लेनी चाहिए. सबसे पहले उस दिन पहनने के लिए साड़ी, सूट या लहंगे का चुनाव कर लें. इसके बाद पैरों में महावर और हाथों में मेहंदी रचाएं. इसके बाद साड़ी या चुने गए परिधान को पहनें और एक-एक कर सभी आभूषण पहन लें. बालों में गजरा या फूल लगाकर अपना लुक कंप्लीट करें और अंत में इत्र लगाए. इस तरह इस बार तीज पर आप सोलह श्रृंगार कर परंपरा का अच्छी तरह से पालन कर सकती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)