Hariyali Teej: हरियाली तीज पर अपनी प्यारी सखियों को भेजें ये शुभकामनाएं, दिल हो जाएगा खुश

Happy Hariyali Teej: इस साल 19 अगस्त को हरियाली तीज मनाई जा रही है. हरियाली तीज के पावन त्योहार पर अपनी सखियों को क्यों ना इन प्यारे मैसेज, कोट्स और विशेज के साथ बधाई दी जाए.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Hariyali Teej Wishes: हरियाली तीज पर सभी को भेजें खास मैसेजेस.

Hariyali Teej 2023: सावन के पवित्र महीने में आने वाली हरियाली तीज बहुत खास होती है, खासकर महिलाओं में इसका खास उत्साह देखा जाता है. इस बार हरियाली तीज का त्योहार 19 अगस्त 2023, शनिवार को मनाया जाएगा. ऐसे में इस दिन महिलाएं खूबसूरत से हरे रंग के कपड़े पहनकर सोलह श्रृंगार करके अपनी सखियों के साथ झूला झूलती हैं. ऐसे में क्यों ना इस बार हरियाली तीज की शुरुआत अपनी सहेलियों को इन प्यारे मैसेज (Messages),बधाई संदेश और कोट्स को भेजकर की जाए.

Mangla Gauri Vrat: आज मंगला गौरी व्रत के दिन पढ़ें कथा, इस विधि से की जा सकती है पूजा 

हरियाली तीज के शुभकामना संदेश | Hariyali Teej Wishes 

हरियाली तीज की शुभकामनाएं! यह शुभ अवसर आपके और आपके प्रियजनों के लिए खुशी, समृद्धि और सौभाग्य लाए.

तीज की हरियाली आपके जीवन को ताजगी से भर दे और त्योहार के जीवंत रंग आपके दिनों को रोशन कर दें. आपको हरियाली तीज की शुभकामनाएं.

इस हरियाली तीज पर देवी पार्वती की कृपा आप और आपके परिवार पर बनी रहे. आपको प्यार, खुशी और समृद्धि का आशीर्वाद मिले.

जैसे मानसून प्रकृति में नया जीवन लाता है. हरियाली तीज आपके जीवन में नई शुरुआत और नए अवसर लेकर आए, तीज की शुभकामनाएं!

हरियाली तीज के इस विशेष अवसर पर, आपका जीवन आनंद और प्रेम के जीवंत रंगों से भर जाए.

तीज के झूले आपके दिल को उत्साह और मस्ती से भर दें. आपको आनंददायक और यादगार हरियाली तीज की शुभकामनाएं.

पेड़ों पर झूले,

सावन की फुहार,

मुबारक हो आपको, 

हरियाली तीज का त्योहार !! 

हवा में फूलों की खुशबू की तरह, आपका जीवन मिठास और सकारात्मकता से भरा रहे. हरियाली तीज की शुभकामनाएं!

भगवान शिव और देवी पार्वती का मिलन आपको अपने रिश्तों में प्यार और समझ के बंधन को मजबूत करने के लिए प्रेरित करें, तीज की शुभकामनाएं! 

चंदन की खुशबू,

बादलों की फुहार, 

आप सभी को मुबारक हो, 

हरियाली तीज का त्योहार. 

इस शुभ दिन पर, देवी पार्वती आपको चुनौतियों से उबरने और अपने सपनों को हासिल करने की शक्ति प्रदान करें. हरियाली तीज की शुभकामनाएं!

Advertisement

तीज का जादू आपके घर में खुशियां, प्यार और सद्भाव लाएं. आपको हर्षोल्लास पूर्ण हरियाली तीज की शुभकामनाएं!

प्रकृति की सुंदरता और तीज की खुशी आपके दिल को शांति और संतुष्टि से भर दें. आपको और आपके परिवार को हरियाली तीज की बहुत-बहुत बधाई.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Nimisha Priya Case: Yemen में निमिषा प्रिया के मामले पर सरकार हर मुमकिन मदद कर रही: MEA
Topics mentioned in this article