Hariyali Teej 2022: क्यों मनाई जाती है हरियाली तीज, इस बार बन रहा है खास संयोग

Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. इस साल हरियाली तीज 31 जुलाई को मनाई जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज के दिन महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.

Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज का व्रत कुंवारी कन्या और सुहागिन महिला दोनों के लिए खास होता है. मान्यता है कि अगर इस व्रत को सुहागिन महिलाएं रखती हैं तो उन्हें अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है, जबकि अगर इस व्रत को कुंवारी कन्याएं रखती हैं तो उनको उत्तम वर की प्राप्ति होती है. हरियाली तीज (Hariyali Teej) का व्रत सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को पड़ती है. इस साल हरियाली तीज का व्रत (Hariyali Teej Vrat) 31 जुलाई, 2022 गुरुवार को रखा जाएगा. इस बार हरियाली तीज पर खास संयोग बन रहे हैं. आइए जानते हैं कि हरियाली तीज क्यों मनाई जाती है और इस दिन कौन-कौन से शुभ संयोग बन रहे हैं.

हरियाली तीज पर बर रहा है खास संयोग

पंचांग के अनुसार, इस बार हरियाली तीज (Hariyali Teej) पर खास संयोग बन रहे हैं. दरअसल इस बार हरियाली तीज (Hariyali Teej 2022) के दिन रवि योग का संयोग है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यह योग पूजा-पाठ, व्रत-अनुष्ठान के लिए खास होता है. इसके अलावा इस योग में किए काम शुभ फल देते हैं. रवि योग 31 जुलाई को दोपहर 2 बजकर 20 मिनट से 1 अगस्त 2022 को सुबह 6 बजकर 4 मिनट तक रहेगा. हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाएं और कुंवारी कन्याएं भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करती हैं. साथ ही मां पार्वती को श्रृंगार की चीजें अर्पित करती हैं.

Janmashtmi 2022: जन्माष्टमी कब मनाई जाएगी, जानें सही तारीख और पूजा विधि

हरियाली तीज क्यों मनाई जाती है | Why women celebrate Hariyali Teej 

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, हरियाली तीज (Hariyali Teej) के दिन भगवान शिव और मां पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. इसके अलावा पौराणिक कथाओं में इस बात का भी उल्लेख है कि मां पार्वती ने भोलेनाथ को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थीं. यही कारण है कि हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाता है. मान्यता है कि  यदि इस दिन लड़कियां व्रत रखें तो उन्‍हें मनपसंद वर मिलता है. वहीं सुहागिनें यह व्रत करें तो उन्‍हें अखंड सौभाग्‍य मिलता है.

Advertisement

Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज व्रत में क्यों पहने जाते हैं हरे रंग के वस्त्र, जानें वजह और महत्व

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Lucknow Geyser Blast: लखनऊ में घर के अंदर फटा गीजर, Washing Machine समेत कई सामान भी जलकर खाक