Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज व्रत में क्यों पहने जाते हैं हरे रंग के वस्त्र, जानें वजह और महत्व

Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज व्रत में हरे रंग का खास महत्व है. इस दिन महिलाएं हरे रंग के वस्त्र और चूड़ियां पहननी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज का व्रत 31 जुलाई, 2022 को रखा जाएगा.

Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज सुहागिन महिलाओं के लिए खास पर्व होता है. यह त्योहार हर साल सावन (Sawan 2022) मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को पड़ता है. इस साल हरियाली तीज (Hariyali Teej 2022) का पर्व 31 जुलाई, 2022 को मनाया जाएगा. इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. वहीं कुवांरी कन्याएं सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए इस व्रत को रखती हैं. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और मां गौरी की पूजा से अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है. हरियाली तीज व्रत (Hariyali Teej Vrat 2022) की मान्यता के अनुसार, इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करने के साथ-साथ नए वस्त्र धारण करती हैं. इसके अलावा इस दिन महिलाएं हरे रंग के कपड़े और चूड़ियां पहनती हैं. कुल मिलाकर इस दिन श्रृंगार में हरे रंग की अधिकत रहती है. लेकिन क्या आपने कभी विचार किया कि इस दिन हरे रंग के कपड़े या चूड़ियां क्यों पहनी जाती हैं. साथ ही इसका क्या महत्व है. आइए जानते हैं इस बारे में.

हरियाली तीज पर हरे रंग का है खास महत्व | Green Color importance on Hariyali Teej 

हिंदू धर्म में हरे रंग का खास महत्व है. सावन मास (Sawan 2022) में हरे रंग का महत्व और भी बढ़ जाता है. दरअसल इस महीने में बारिश होने की वजह से चारों तरफ हरियाली नजर आती है. इस कारण इसे प्रकृति का रंग भी माना जाता है. बारिश का मौसम होने के कारण इस दौरान मन शांत और खुश रहता है. मान्यता है कि भगवान शिव को हरा रंग प्रिय होता है. हरे रंग का संबंध बुध ग्रह से भी होता है, इसलिए हरियाली तीज के दिन हरे रंग का वस्त्र पहनने से बुध ग्रह मजबूत होता है. यही कारण है कि हरियाली तीज के दिन हरे रंग का खास महत्व है.

Sawan 2022: सावन में शिवजी की पूजा करते वक्त इस दिशा में रखें उनका मुख, तभी मिलता है पूजन का शुभ फल

Advertisement

हरियाली तीज का महत्व | Hariyali Teej Importance

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हरियाली तीज का व्रत पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है. मान्यता यह भी है कि अगर इस दिन कुंवारी कन्याएं निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव और मां गौरी की विधिवत पूजा-अर्चना करती हैं, तो उन्हें योग्य वर प्राप्ति का आशीर्वाद प्राप्त होता है. हरियाली तीज का व्रत रखने से वैवाहिक जीवन में खुशियां आती हैं. साथ ही दांपत्य जीवन से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं. 

Advertisement

हरियाली तीज 2022 शुभ मुहूर्त | Hariyali Teej 2022 Shubh Muhurat


पंचांग के अनुसार, हरियाली तीज का व्रत इस बार सावन शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 31 जुलाई, 2022 को रखा जाएगा. सावन शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 31 जुलाई को सुबह 3 बजे से हो रही है. वहीं तृतीया तिथि की समाप्ति 01 अगस्त, 2022 को सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर होगी.

Advertisement

Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज 31 जुलाई को, पूजा की थाली में जरूर रखें ये सामग्री, जानें पूरी लिस्ट

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Milk Price: Delhi-NCR में इतने रुपए लीटर दूध और इस कीमत पर मिलेगा 1 KG दही... | Nandini Milk