विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2022

Raksha Bandhan 2022: रक्षा बंधन पर भाई-बहन और अपनों को भेजें रक्षाबंधन के शुभकामना संदेश

Happy Raksha Bandhan 2022: ये हैं रक्ष बंधन के लिए शुभकामना संदेश. रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर आप भी अपनों को ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.

Raksha Bandhan 2022: रक्षा बंधन पर भाई-बहन और अपनों को भेजें रक्षाबंधन के शुभकामना संदेश
Happy Rakhi 2022: रक्षा बंधन पर भाई-बहन और अपनों को ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.

Happy Raksha Bandhan 2022: रक्षा बंधन का त्योहार हर साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस बार रक्षा बंधन का त्योहार 2 दिन मनाया जाएगा. कुछ लोग 11 को तो कुछ 12 अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार मनाएंगे. रक्षां बंधन का त्योहार भाई-बहन के अनमोल प्रेम का प्रतीक है. इसलिए हर साल रक्षा बंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनके लंबी उम्र और कुशलता की कामना करती हैं. रक्षा बंधन के दिन भाई भी अपनी बहन को रक्षा का वचन देता है. ऐसे में इस रक्षा बंधन पर खूबसूरत शुभकामना संदेशों के जरिए भाई-बहन एक दूसरे को बधाई दे सकते हैं. साथ ही अपने चाहन वालों और शुभचिंकतों को भी रक्षा बंधन की मुबारकबाद भेज सकते हैं. 


सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियां ही सब होती हैं जहां में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
हैप्पी रक्षा बंधन 2022

सावन की रिमझिम फुहार है
रक्षाबंधन का त्योहार है
भाई बहन की मीठी सी तकरार है
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं

Raksha Bandhan 2022: कैसे शुरू हुआ रक्षाबंधन का त्योहार, यहां पढ़ें पौराणिक कथा

ये लम्हा कुछ ख़ास हैं
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं 

अनोखा भी है, निराला भी है
तकरार भी है तो प्रेम भी है
बचपन की यादों का पिटारा है
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है
Happy Raksha Bandhan 2022

a9i3i70g

खुश किस्मत होती है वो बहन
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
हैप्पी रक्षा बंधन 2022

चावल की खुशबू और केसर का सिंगार
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार
बहनों का साथ और बेसुमार प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार

Rakshabandhan 2022: भद्राकाल में राखी ना बांधने के पीछे क्या है कारण, जानें रक्षा बंधन के दिन भद्रा कब से कब तक

सबसे प्यारी मेरी बहना
सुख में दुःख में साथ रहना
जीवन की खुशिया है तुमसे
तुम हो तो फिर क्या कहना
हैप्पी रक्षा बंधन 2022

है ये कच्चे धागों का बंधन
टूट के भी कभी नहीं टूट पायेगा
बंधेगी राखियां सुनी कलाई पर
और तिलक माथे पर सज जायेगा
है ये बंधन एक विश्वास का
ज़िन्दगी भर साथ निभाएगा
राखी की हार्दिक शुभकामनाएं

53nj37q8

दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बाँधा है
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी
दिल से आपको अपना भैया माना है

Raksha Bandhan 2022: 24 साल बाद रक्षा बंधन पर बन रहा है ये शुभ योग, जानें मुहूर्त और विधि

चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षा-बंधन का त्योहार

आया राखी का त्यौहार
छाई खुशियों की बहार
एक रेशम की डोरी से बांधा
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार
आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com