Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर इन प्यार भरे मैसेजेस भेजकर अपने लाइफ पार्टनर को कराएं स्पेशल फील, बनाएं Whsatapp Status

करवा चौथ के मौके पर अगर पति अपनी पत्नी को डिजिटल वे में इंप्रेस करना चाहते हैं और उन्हें बधाई देना चाहते हैं, तो अपने व्हाट्सएप या फेसबुक पर यह स्टेटस लगा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस करवा चौथ पर, हमारी प्रेम कहानी चांदनी की तरह चमकदार हो Happy Karva Chauth 2023"

Karwa Chauth 2023 : करवा चौथ को लेकर लेडीज में बहुत क्रेज रहता है, इतना ही नहीं उनके पति भी उनके लिए कुछ स्पेशल करना चाहते हैं. ऐसे में अगर करवा चौथ के मौके पर हस्बैंड अपनी वाइफ को डिजिटली विश करना चाहते हैं और उन्हें स्पेशल फील करना चाहते हैं, तो उनके लिए यह बधाई शुभकामना संदेश और कोट्स व्हाट्सएप के स्टेटस पर लगा सकते हैं और उनके दिन को और खास बना सकते हैं. तो चलिए नोट कर लीजिए यह 10 सुपर इंटरेस्टिंग और प्यारे करवा चौथ व्हाट्सएप स्टेटस वह भी हिंदी में.

करवा चौथ 2023 व्हाट्सएप स्टेटस

"मेरी खूबसूरत पत्नी को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं. हमारी प्रेम कहानी उज्ज्वल बनी रहे. Karva Chauth 2023

"करवा चौथ मनाने वाले सभी प्रेमी जोड़ों को बधाई, चांदनी आपको करीब लाए और आपका बंधन मजबूत हो. हैप्पी करवा चौथ!"

"यह करवा चौथ आपके दिल को प्यार, हंसी और यादों से भर दें. सभी को करवा चौथ उपवास और एक आनंदमय दिन की शुभकामनाएं. Karva Chauth 2023"

"यह प्यार की ताकत, प्रार्थना की शक्ति और एकजुटता की सुंदरता है. सभी अद्भुत जोड़ों को करवा चौथ की शुभकामनाएं. 

"इस शुभ दिन पर चांद हमें और भी करीब लाए और हमारे मिलन को सुख और समृद्धि का आशीर्वाद दें. हैप्पी करवा चौथ!

"आज व्रत, प्रार्थना और शादी के खूबसूरत बंधन का जश्न मनाना. सभी जोड़ों को प्यार भरे करवा चौथ की शुभकामनाएं.

"जैसा कि चंद्रमा रात में आकाश को रोशन करता है, यह आपके जीवन को प्यार, शांति और खुशी से भी रोशन करें. मेरी प्यारी बीवी को करवा चौथ की शुभकामनाएं."

"उन पति और पत्नी को जो एक साथ उपवास करते हैं और एक-दूसरे की भलाई के लिए प्रार्थना करते हैं, आपको करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!" 

"इस करवा चौथ पर, हमारी प्रेम कहानी चांदनी की तरह चमकदार हो. Happy Karva Chauth 2023"

"इस शुभ दिन पर जब आप मेरी भलाई के लिए व्रत रखती हो, तो मैं चाहता हूं कि आप जानें कि मैं आपकी कितनी गहराई से सराहना करता हूं और आपसे प्यार करता हूं. मेरी प्यारी पत्नी हैप्पी करवा चौथ. हर बदलते दिन के साथ हमारा बंधन मजबूत हो."

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article