Happy Hanuman Jayanti: देशभर में 8 अप्रैल को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2020) मनाई जाएगी. हनुमान भक्त धूमधाम से हनुमान जयंती मनाते हैं. मान्यता है कि हनुमान (Lord Hanuman) के स्मरण मात्र से ही सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और भक्तों को किसी बात का भय नहीं सताता. आपको बता दें इसी दिन भगवान शिव के 11वें अवतार हनुमान ने माता अंजना की कोख से जन्म लिया था और इसी खुशी में हनुमान जयंती मनाई जाती है. ऐसे में यदि आपने अभी तक अपने दोस्तों और परिजनों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं नहीं दी हैं तो अभी ये मैसेज (Hanuman Jayanti Messages) भेजे और उन्हें हनुमान जयंती विश करें.
श्री राम जय राम जय-जय राम
हरे राम हरे राम हरे राम
हनुमान जी की तरह जपते जाओ
अपनी सारी बाधाएं दूर करते जाओ
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
जिनके मन में हैं श्री राम
जिनके तन में हैं श्री राम
जग में सबसे हैं वो बलवान
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
हे हनुमान! तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आंख मिलाए किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाए काल.
Happy Hanuman Jayanti
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे
शुभ हनुमान जयंती
जन्म दिवस राम भक्त हुनमान का,
जलाई विशाल लंका जिसने सिर्फ अपनी पूंछ से..
जन्म दिवस है उस बलवान का.
बधाई हो जन्म दिवस हनुमान का!
Happy Hanuman Jayanti
सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना
हे हनुमान! मुझे न निराश करना
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम है
सबसे बड़ा मंत्र जय हनुमान, जय श्री राम है.
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं