विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2020

Hanuman Jayanti 2020: परिवार और दोस्तों को इन मैसेज के साथ दें हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

Happy Hanuman Jayanti 2020: मान्‍यता है कि हनुमान (Lord Hanuman) के स्‍मरण मात्र से ही सभी कष्‍ट दूर हो जाते हैं और भक्‍तों को किसी बात का भय नहीं सताता.

Hanuman Jayanti 2020: परिवार और दोस्तों को इन मैसेज के साथ दें हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
Hanuman Jayanti 2020 Images: हनुमान जयंती पर परिवार और दोस्तों को भेजें ये मैसेज.
नई दिल्ली:

Happy Hanuman Jayanti: देशभर में 8 अप्रैल को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2020) मनाई जाएगी. हनुमान भक्त धूमधाम से हनुमान जयंती मनाते हैं. मान्‍यता है कि हनुमान (Lord Hanuman) के स्‍मरण मात्र से ही सभी कष्‍ट दूर हो जाते हैं और भक्‍तों को किसी बात का भय नहीं सताता. आपको बता दें इसी दिन भगवान शिव के 11वें अवतार हनुमान ने माता अंजना की कोख से जन्‍म लिया था और इसी खुशी में हनुमान जयंती मनाई जाती है. ऐसे में यदि आपने अभी तक अपने दोस्तों और परिजनों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं नहीं दी हैं तो अभी ये मैसेज (Hanuman Jayanti Messages) भेजे और उन्हें हनुमान जयंती विश करें.

श्री राम जय राम जय-जय राम
हरे राम हरे राम हरे राम
हनुमान जी की तरह जपते जाओ
अपनी सारी बाधाएं दूर करते जाओ
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

gcvulvto

जिनके मन में हैं श्री राम  
जिनके तन में हैं श्री राम
जग में सबसे हैं वो बलवान  
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

navfr3o8

हे हनुमान! तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आंख मिलाए किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाए काल.
Happy Hanuman Jayanti

r4b24hng

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे  
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे
शुभ हनुमान जयंती

mb00bjk

जन्‍म दिवस राम भक्‍त हुनमान का,
जलाई विशाल लंका जिसने सिर्फ अपनी पूंछ से..
जन्‍म दिवस है उस बलवान का.
बधाई हो जन्‍म दिवस हनुमान का!
Happy Hanuman Jayanti    

j1tnanu8

सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना
हे हनुमान! मुझे न निराश करना  
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम है
सबसे बड़ा मंत्र जय हनुमान, जय श्री राम है.  
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

 

vanboeoo

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hanuman Jayanti 2020, Hanuman Jayanti Messages, हनुमान जयंती 2020
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com