Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पर इन बेहतरीन कोट्स, मैसेजेस और फोटोज को भेजकर अपनों को दें शुभकामनाएं

Akshaya Tritiya 2022 Date: इस साल अक्षय तृतीया 03 मई 2022 यानी मंगलवार को मनाई जाएगी. अबूझ मुहूर्त होने के कारण किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत इस दिन की जा सकती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन किया गया कोई भी कार्य कभी निष्फल नहीं होता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Akshaya Tritiya 2022: सोशल मीडिया के जमाने में लोग अक्षय तृतीया पर एक-दूसरे को मैसेज और विशेज भेजकर अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं भी देते हैं.

Akshaya Tritiya 2022: हिंदू पंचांग (Panchang) के अनुसार वैशाख मास (Vaishakh Maas) के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) मनाई जाती है. इस साल अक्षय तृतीया 03 मई 2022 यानी मंगलवार को मनाई जाएगी. अबूझ मुहूर्त होने के कारण किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत इस दिन की जा सकती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन किया गया कोई भी कार्य कभी निष्फल नहीं होता है. यही वजह है कि लोग घरों में वैवाहिक कार्यक्रम, धार्मिक अनुष्ठान, गृह प्रवेश, व्यापार, जप-तप और पूजा-पाठ करने के लिए अक्षय तृतीया के दिन को ही चुनते हैं. सोशल मीडिया के जमाने में लोग अक्षय तृतीया पर एक-दूसरे को व्हाट्सएप और फेसबुक पर मैसेज और विशेज भेजकर अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं भी देते हैं. ऐसे में आप भी अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और चाहने वालों को बेहतरीन कोट्स, मैसेजेस और फोटोज भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

आज से ही आपके यहां धन की बरसात हो
मां लक्ष्मी का वास हो
संकटों का नाश हो
उन्नति का सिर पर ताज हो
और घर में शांति का वास हो
शुभ अक्षय तृतीया

Advertisement

 
Advertisement
इस अक्षय तृतीया भगवान की कृपा आप पर बनी रहे
आपको जीवन में सारी खुशियां मिलें
आपके जीवन में कभी कोई दुख न आए
अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं
Advertisement
अक्षय रहे मानवता
क्षय हो जाए ईर्ष्या का
जीत जाए प्यार
और मुंह काला हो नफ़रत का
सभी को अक्षय तृतीया की
हार्दिक शुभकामनाएं
आपके घर में धन की बरसात हो
लक्ष्मी क वास हो
संकटों का नाश हो
शांति का वास हो
हैप्पी अक्षय तृतीया
Advertisement
सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां है आई
देने आपके परिवार को खुशियां और अक्षय तृतीया की बधाई
अक्षय तृतीया की बधाई

लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे
भगवान आपको दे इतना धन
की आप चिल्लर को तरसे
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई

कामयाबी कदम चूमती रहे
खुशियां आस पास घूमती रहे
धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार
ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्यौहार
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV
Topics mentioned in this article