Hanuman Mantra: भक्तों को हर कष्ट से मुक्ति दिला सकते हैं हनुमान जी के ये मंत्र, आप भी जान लें

Hanuman Mantra: शास्त्रों में हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए खास मंत्रों का जिक्र किया गया है. आइए जानते हैं हनुमान जी किन मंत्रों के जाप से प्रसन्न होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Hanuman Mantra: हनुमान जी की पूजा में इऩ मंत्रों का जाप करना अच्छा होता है.

Hanuman Mantra in Hindi: वैसे तो मंगलवार और शनिवार का दिन हनुमान जी की पूजा (Hanuman Puja) के लिए उत्तम होता है, लेकिन नियमित इनकी पूजा विशेष लाभ प्राप्त हो सकता है. कहा जाता है कि रोजाना विधिवत हनुमान जी की पूजा (hanuman puja mantra) करने से वे भक्तों पर अपनी कृपा दृष्टि रखते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, हनुमान जी की पूजा में मंत्रों का जाप करना शुभ और कल्याणकारी होता है. शास्त्रों में हनुमान जी (Hanuman Ji Special Mantra) के कुछ ऐसे मंत्रों के बारे में बताया गया है जिसका जाप करने से कष्ट और रोग दूर हो सकते हैं. आइए जानते हैं हनुमान जी के कुछ मंत्रों (Hanuman Ji ke Mantra) के बारे में.

हनुमान जी के प्रभावशाली मंत्र | Powerful Mantra of Hanuman Ji

ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय
नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः

हनुमान जी के इस मंत्र के बारे में कहा जाता है जो भक्त मंगलवार को इस मंत्र का शुद्ध उच्चारण से पाठ करते हैं, उनके मन का भय खत्म हो जाता है. मान्यतानुसार, इस मंत्र के जाप से नाकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं. हनुमान जी के इस मंत्र का कम से कम 21 बार जाप करना चाहिए. 

ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा

हनुमानजी के इस मंत्र का जाप हर शनिवार और मंगलवार को कर सकते हैं. माना जाता है कि इस मंत्र का जाप करने से आत्मविश्वास मजबूत होता है. साथ ही किसी प्रकार की बाधाएं परेशान नहीं करती हैं.

Advertisement

Navratri Kanya Pujan 2022: कन्या पूजन से मिलता है नवरात्रि का संपूर्ण फल, यहां जानें डेट और नियम

मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन 
शत्रून संहर मां रक्षा श्रियं दापय मे प्रभो 

इस मंत्र का जाप करने से शोक दूर हो जाते हैं. साथ ही भगवान हनुमान भक्तों की रक्षा करते हैं. भक्तों को हनुमान जी के इस मंत्र का जाप कम से कम 108 बार करना चाहिए. कहा जाता है कि इस मंत्र के प्रभाव से जीवन में तकक्की होती है. 

Advertisement

प्रनवउं पवनकुमार खल बन पावक ग्यानधन
जासु हृदय आगार बसिंह राम सर चाप घर 

शास्त्रों के मुताबिक हनुमान जी के इस मंत्र का शुद्ध उच्चारण कर जाप करने से बजरंगबली की विशेष कृपा प्राप्त होती है. 

Advertisement

Navratri 2022: नवरात्रि के दौरान होते हैं सभी शुभ कार्य मगर शादी नहीं, यहां जानें मुख्य वजह

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

राजस्थान: दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू, बनाई जा रही हैं मां की मूर्तियां

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी