श्री हनुमान चालीसा | Shree Hanuman Chalisa Lyrics in Hindi

Hanuman Chalisa Lyrics in Hindi : हनुमान चालीसा के नियमित पाठ से मन शांत होता है, भय दूर होता है और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. भक्त इसे शक्ति, साहस, सुरक्षा और मनोकामना पूर्ति के लिए पढ़ते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hanuman Chalisa Lyrics in Hindi : 1 दिन में कितनी बार हनुमान चालीसा पढ़नी चाहिए?

Hanuman Chalisa Lyrics in Hindi: हर दिन हनुमान चालीसा पढ़ने से मन को शांति मिलती है और हनुमान जी का आशीर्वाद बना रहता है. शुरुआत होती है श्रीगुरु चरन सरोज रज, जिसमें मन को साफ करके प्रभु की महिमा का वर्णन किया जाता है. माना जाता है कि इसका नियमित पाठ करने से डर और परेशानियां दूर होती हैं. आत्मविश्वास बढ़ता है और जीवन में पॉजीटिविटी आती है. भक्त इसे संकटों से मुक्ति, स्वास्थ्य लाभ और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए पढ़ते हैं. हनुमान चालीसा साहस, शक्ति और सुरक्षा का प्रतीक मानी जाती है, इसलिए लोग इसे रोज पढ़ने की सलाह देते हैं.

सुबह टहलने से कौन सी बीमारी ठीक होती है? सुबह खाली पेट चलने से क्या होता है, एक घंटे तक पैदल चलने के क्या फायदे हैं

श्री हनुमान चालीसा (Shree Hanuman Chalisa Lyrics)

दोहा

श्रीगुरु चरन सरोज रज , निजमन मुकुरु सुधारि.

बरनउं रघुबर बिमल जसु, जो दायक फल चारि..

बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन-कुमार.

बल बुधि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार..

चौपाई

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर.

जय कपीस तिहुं लोक उजागर..

राम दूत अतुलित बल धामा.

अंजनि-पुत्र पवनसुत नामा..

महाबीर बिक्रम बजरंगी.

कुमति निवार सुमति के संगी..

कंचन बरन बिराज सुबेसा.

कानन कुण्डल कुंचित केसा..

हाथ बज्र औ ध्वजा बिराजे.

कांधे मूंज जनेउ साजे..

शंकर सुवन केसरी नंदन.

तेज प्रताप महा जग वंदन..

बिद्यावान गुनी अति चातुर.

काज करिबे को आतुर..

प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया.

राम लखन सीता मन बसिया..

सूक्ष्म रूप धरि सियहिं दिखावा.

बिकट रूप धरि लंक जरावा..

भीम रूप धरि असुर संहारे.

रामचन्द्र के काज संवारे..

लाय सजीवन लखन जियाये.

श्री रघुबीर हरषि उर लाये..

रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई.

तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई..

सहस बदन तुम्हरो जस गावैं.

अस कहि श्रीपति कण्ठ लगावैं..

सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा.

नारद सारद सहित अहीसा..

जम कुबेर दिगपाल जहां ते.

कबि कोबिद कहि सके कहां ते..

तुम उपकार सुग्रीवहिं कीन्हा.

राम मिलाय राज पद दीन्हा..

तुम्हरो मंत्र बिभीषन माना.

लंकेश्वर भए सब जग जाना..

जुग सहस्र जोजन पर भानु.

लील्यो ताहि मधुर फल जानू..

प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माहीं.

जलधि लांघि गये अचरज नाहीं..

दुर्गम काज जगत के जेते.

सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते..

राम दुआरे तुम रखवारे.

होत न आज्ञा बिनु पैसारे..

ब सुख लहै तुम्हारी सरना.

तुम रच्छक काहू को डर ना..

आपन तेज सम्हारो आपै.

तीनों लोक हांक तें कांपै..

भूतपिसाच निकट नहिं आवै.

महाबीर जब नाम सुनावै..

नासै रोग हरे सब पीरा.

जपत निरन्तर हनुमत बीरा..

संकट तें हनुमान छुड़ावै.

मन क्रम बचन ध्यान जो लावै..

सब पर राम तपस्वी राजा.

तिन के काज सकल तुम साजा..

और मनोरथ जो कोई लावै.

सोई अमित जीवन फल पावै..

चारों जुग परताप तुम्हारा.

है परसिद्ध जगत उजियारा..

साधु संत के तुम रखवारे..

असुर निकन्दन राम दुलारे..

अष्टसिद्धि नौ निधि के दाता.

अस बर दीन जानकी माता..

राम रसायन तुम्हरे पासा.

सदा रहो रघुपति के दासा..

तुह्मरे भजन राम को पावै.

जनम जनम के दुख बिसरावै..

अंत काल रघुबर पुर जाई.

जहां जन्म हरिभक्त कहाई..

और देवता चित्त न धरई.

हनुमत सेइ सर्ब सुख करई..

सङ्कट कटै मिटै सब पीरा.

जो सुमिरै हनुमत बलबीरा..

जय जय जय हनुमान गोसाईं.

कृपा करहु गुरुदेव की नाईं..

जो सत बार पाठ कर कोई.

छूटहि बन्दि महा सुख होई..

जो यह पढ़ै हनुमान चालीसा.

होय सिद्धि साखी गौरीसा..

तुलसीदास सदा हरि चेरा.

कीजै नाथ हृदय महं डेरा..

दोहा

पवनतनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप.

राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप..

Featured Video Of The Day
Bharat Ki Baat Batata Hoon | Babri Masjid Controversy: Humayun Kabir को Navneet Rana की 'वॉर्निंग'!
Topics mentioned in this article