मान्यतानुसार महिलाओं को किस दिन बाल धोने चाहिए किस दिन नहीं, जानिए यहां

आज के इस लेख में हम आपको महिलाओं के बाल धोने को लेकर नियम बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानना जरूरी है...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मंगलवार और गुरुवार के दिन बाल नहीं धोना चाहिए, इससे सुख-समृद्धि में कमी आती है.

hair wash rule in hindu religion : हिन्दू धर्म शास्त्रों में न सिर्फ, बाल, नाखून, दाढ़ी काटने के नियम बताए गए हैं बल्कि महिलाओं को किस दिन बाल धोने चाहिए और किस दिन नहीं, इसको लेकर भी नियम बताए गए हैं. इससे जुड़ी परंपराएं और मान्यताएं चली आ रही हैं, जिसका आज भी लोग पालन कर रहे हैं. ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको महिलाओं के बाल धोने को लेकर नियम बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानना जरूरी है...

क्या आप किसी दिन भी दाढ़ी, मूँछ और बाल बनवा लेते हैं? अब से न करें ये भूल, ज्योतिषाचार्य से जानिए कौन सा दिन होता है अशुभ

किस दिन महिलाओं को बाल नहीं धोने चाहिए - On which day women should not wash their hair

मंगलवार और गुरुवार के दिन बाल नहीं धोना चाहिए, इससे सुख-समृद्धि में कमी आती है. इससे निगेटिव ऊर्जा का संचार होता है. साथ ही कुंआरी लड़कियों को मंगलवार के दिन बाल धोने से इसका अशुभ प्रभाव भाई पर पड़ता है. 

वहीं, शनिवार को बाल धोने से दुर्भाग्य का प्रभाव बढ़ता है. लेकिन कुछ धर्मशास्त्री का मानना है कि शनिवार के दिन बाल धोने से शनिदेव की साढ़ेसाती का प्रभाव कम होता है. जबकि कुछ मानते हैं इससे शनिदेव नाराज हो सकते हैं. 

गुरुवार के दिन बाल धोने को लेकर सख्ती से नियम पालन किया जाता है. माना जाता है इस दिन साबुन का इस्तेमाल करने से धन की हानि हो सकती है लक्ष्मी जी आपसे रुष्ट हो सकती हैं. 

ये तो बात हो गई हेयर वॉश की अब आते हैं नाखून पर. नाखून काटने के लिए कौन सा दिन शुभ और कौन सा अशुभ है

Advertisement
शुभ दिन

सोमवार के दिन नाखून काटने से तमोगुण से छुटकारा मिलता है..
बुधवार के दिन नाखून काटने से धन लाभ होता है.
शुक्रवार के दिन नाखून काटने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
रविवार के दिन नाखून काटने से गरीबी दूर भागती है.

अशुभ दिन

मंगलवार, शनिवार और गुरुवार, इन दिनों में नाखून काटना अशुभ माना जाता है.
इसके अलावा अमावस्या और चतुर्दशी तिथि पर भी नाखून नहीं काटना चाहिए.
सूर्यास्त के बाद भी नाखून काटने से व्यक्ति को बचना चाहिए.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bihar Elections First Phase Voting: आज Khesari Yadav की किस्मत का होगा फैसला | Chhapra
Topics mentioned in this article