Guru Vakri 2022: देवगुरु बृहस्पति आज से मीन राशि में रहेंगे वक्री, ज्योतिष के अनुसार जानें शुभ-अशुभ प्रभाव

Guru Vakri 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आज से देवगुरु बृहस्पति मीन राशि में वक्री होने जा रहे हैं. गुरु वक्री का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Guru Vakri 2022: आज से गुरु ग्रह स्वराशि मीन में वक्री गति में प्रवेश कर रहे हैं.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आज से गुरु ग्रह की उल्टी चाल.
  • स्वराशि मीन में वक्री होंगे बृहस्पति देव.
  • गुरु वक्री का होगा शुभ-अशुभ प्रभाव.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Guru Vakri 2022: ज्योतिष शास्त्र में देवगुरु बृहस्पति (Brihaspati) को शुभ ग्रह माना जाता है. गुरु ग्रह आज से स्वराशि मीन (Pisces) में वक्री होने जा रहे हैं. बृहस्पति को एक अपना एक चक्र पूरा करने में तकरीबन 13 महीने का समय लगता है. ज्योतिषीय गणना के मुताबिक शनि के बाद बृहस्पति दूसरे ऐसे ग्रह हैं, जिनकी गोचर अवधि सबसे लंबी होती है. जब सौरमंडल में बृहस्पति देव आगे ना चलकर पीछे चलते हैं, तो उनकी यह गति वक्री (Guru Vakri) चाल कहलाती है. गुरु ग्रह बृहस्पति 13 अप्रैल 2022 को अपनी स्वराशि मीन में गोचर किया था. अब गुरु ग्रह फिर से परिवर्तन करते हुए 29 जुलाई, 2022 से मीन राशि में वक्री हो जाएंगे. इसके बाद फिर से 24 नवंबर, 2022 को मीन राशि में मार्गी हो जाएंगे. आइए जानते हैं कि गुरु ग्रह के स्वराशि मीन में वक्री होने का क्या शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ने वाला है. 

वक्री बृहस्पति की ग्रहों पर दृष्टि

ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, गुरु ग्रह 29 जुलाई, 2022 को यानी आज अपनी स्वराशि मीन (Pisces) वक्री होकर पंचम दृष्टि कर्क राशि (Cancer) में मौजूद सूर्य (Surya) और बुध (Budh) पर डालेंगे. जिस कारण इसके शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे. साथ ही आगामी 7 अगस्त 2022 को कर्क में गोचर करते हुए उन पर भी गुरु की दृष्टि पड़ेगी. ऐसे में गुरु-शुक्र का दृष्टि संबंध से शुक्र के प्रभाव में वृद्धि होगी. इस दौरान विशेष रूप से मीन राशि वालों की भौतिक इच्छा-आकांक्षा की पूर्ति होगी. इसके साथ ही शेयर बाजार टूटेंगे. सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव आएगा. राजनीतिक और समाजिक मुद्दों को लेकर तनाव बढ़ सकता है. इसके साथ ही अर्थव्यवस्था में भी गिरावट आएगी.

August 2022 Vrat Festival List: अगस्त में पड़ने वाले हैं ये प्रमुख व्रत-त्योहार, जानें जन्माष्टमी, रक्षाबंधन, गणेश चतुर्थी और हरितालिका तीज

गुरु वक्री का शुभ-अशुभ प्रभाव

शुभ प्रभाव- मीन, कर्क, वृश्चिक और तुला राशि के जातकों को गुरु के वक्री होने का शुभ फल प्राप्त होगा. शिक्षा और रोजगार में तरक्की के योग बनेंगे. 

अशुभ प्रभाव- मेष, कन्या, सिंह, तुला राशि के जातकों पर गुरु के वक्री होने का अशुभ फल प्राप्त होगा. वैवाहिक और आर्थिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. 

मिलाजुला असर- गुरु के वक्री होने से अन्य राशियों पर मिश्रित प्रभाव देखने को मिल सकता है.

Shani Rashi Parivartan: ये 3 राशि शनिदेव को हैं बेहद प्रिय, सावन का तीसरा शनिवार हो सकता है शुभ

Advertisement

क्या करें उपाय

गुरु ग्रह की शुभता प्राप्त करने के लिए गुरु वक्री के दौरान गुरुवार को पीले रंग की वस्तुओं का दान करना अच्छा रहेगा. इसके साथ ही भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का नियमित पाठ करना अच्छा रहेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
NDTV World Summit 2025 | Gautam Singhania ने भारत की Motorsports क्षमता पर क्या कहा?
Topics mentioned in this article