Guru Vakri 2022: ज्योतिष शास्त्र में देवगुरु बृहस्पति (Brihaspati) को शुभ ग्रह माना जाता है. गुरु ग्रह आज से स्वराशि मीन (Pisces) में वक्री होने जा रहे हैं. बृहस्पति को एक अपना एक चक्र पूरा करने में तकरीबन 13 महीने का समय लगता है. ज्योतिषीय गणना के मुताबिक शनि के बाद बृहस्पति दूसरे ऐसे ग्रह हैं, जिनकी गोचर अवधि सबसे लंबी होती है. जब सौरमंडल में बृहस्पति देव आगे ना चलकर पीछे चलते हैं, तो उनकी यह गति वक्री (Guru Vakri) चाल कहलाती है. गुरु ग्रह बृहस्पति 13 अप्रैल 2022 को अपनी स्वराशि मीन में गोचर किया था. अब गुरु ग्रह फिर से परिवर्तन करते हुए 29 जुलाई, 2022 से मीन राशि में वक्री हो जाएंगे. इसके बाद फिर से 24 नवंबर, 2022 को मीन राशि में मार्गी हो जाएंगे. आइए जानते हैं कि गुरु ग्रह के स्वराशि मीन में वक्री होने का क्या शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ने वाला है.
वक्री बृहस्पति की ग्रहों पर दृष्टि
ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, गुरु ग्रह 29 जुलाई, 2022 को यानी आज अपनी स्वराशि मीन (Pisces) वक्री होकर पंचम दृष्टि कर्क राशि (Cancer) में मौजूद सूर्य (Surya) और बुध (Budh) पर डालेंगे. जिस कारण इसके शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे. साथ ही आगामी 7 अगस्त 2022 को कर्क में गोचर करते हुए उन पर भी गुरु की दृष्टि पड़ेगी. ऐसे में गुरु-शुक्र का दृष्टि संबंध से शुक्र के प्रभाव में वृद्धि होगी. इस दौरान विशेष रूप से मीन राशि वालों की भौतिक इच्छा-आकांक्षा की पूर्ति होगी. इसके साथ ही शेयर बाजार टूटेंगे. सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव आएगा. राजनीतिक और समाजिक मुद्दों को लेकर तनाव बढ़ सकता है. इसके साथ ही अर्थव्यवस्था में भी गिरावट आएगी.
गुरु वक्री का शुभ-अशुभ प्रभाव
शुभ प्रभाव- मीन, कर्क, वृश्चिक और तुला राशि के जातकों को गुरु के वक्री होने का शुभ फल प्राप्त होगा. शिक्षा और रोजगार में तरक्की के योग बनेंगे.
अशुभ प्रभाव- मेष, कन्या, सिंह, तुला राशि के जातकों पर गुरु के वक्री होने का अशुभ फल प्राप्त होगा. वैवाहिक और आर्थिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
मिलाजुला असर- गुरु के वक्री होने से अन्य राशियों पर मिश्रित प्रभाव देखने को मिल सकता है.
Shani Rashi Parivartan: ये 3 राशि शनिदेव को हैं बेहद प्रिय, सावन का तीसरा शनिवार हो सकता है शुभ
गुरु ग्रह की शुभता प्राप्त करने के लिए गुरु वक्री के दौरान गुरुवार को पीले रंग की वस्तुओं का दान करना अच्छा रहेगा. इसके साथ ही भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का नियमित पाठ करना अच्छा रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा