Guru Uday 2023: जल्द ही अप्रैल में उदित होने वाले हैं देवगुरु बृहस्पति, जानिए किन राशियों को रहना चाहिए संभलकर

Guru Uday Effects: बृहस्पति गृह जल्द ही कुछ राशियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. जानिए किन राशियों पर गुरु उदय का नकारात्मक प्रभाव पड़ने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Guru Uday In April: कुछ राशियों को प्रभावित करेगा गुरु उदय. 

Guru Uday 2023: गृहों की चाल राशियों को अत्यधिक प्रभावित करती है. यदि किसी गृह का दूसरी किसी राशि में परिवर्तन होता है, वक्री होती है या फिर गृह उदय होता है तो उसका प्रभाव सभी राशि के जातकों (Zodiac Signs) पर भी पड़ता है. इसी क्रम में जल्द ही देवगुरु बृहस्पति उदय होने वाले हैं. गुरु उदय 27 अप्रैल के दिन होगा. गुरु उदय होने पर कुछ राशि के जातकों को संभलकर रहने की जरूरत होगी. इन लोगों पर गुरु उदय का नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. जानिए कौनसी हैं ये राशियां जिन्हें प्रभावित करेगा गुरु उदय. 

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की इस दिशा में लगाया जाना चाहिए मनी प्लांट, घर में होती है बरकत 

गुरु उदय का राशियों पर प्रभाव | Effects Of Guru Uday In Zodiac Signs 

कन्या राशि 

गुरु उदय का कन्या राशि (Virgo) के जातकों पर अत्यधिक प्रभाव पड़ सकता है . इस राशि के अष्टम भाव में देवगुरु बृहस्पति उदय होने वाले हैं. इस दौरान कन्या राशि को पारिवारिक कलह से गुजरना पड़ सकता है. इसके अतिरिक्त अपनी वाणी पर संयम बरतने की आवश्यक्ता है. काम की जगह पर अपने से बड़े या कहें उच्चाधिकारियों से किसी भी तरह की बहस से बचने की कोशिश करें. आर्थिक हानि की संभावना भी हो सकती है. संभलकर रहने की आवश्यक्ता है. 

वृश्चिक राशि 

इस जाति के जातकों पर भी देवगुरु बृहस्पति (Brihaspati Dev) का प्रभाव पड़ने वाला है. इस राशि के छठवें भाव में उदित होने वाले है. इसके अतिरिक्त नौकरी में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही शत्रुओं को संभलकर रहने की आवश्यक्ता है. इस राशि के जातकों की अपने जीवनसाथी से अनबन हो सकती है. ऐसे में वृश्चिक राशि के जातकों को भी बहुत सी चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है. 

वृषभ राशि 

देवगुरु बृहस्पति वृषभ राशि के 12वें भाव में उदित होने जा रहे हैं. इस उदय से वृषभ राशि के जातकों के जीवन में कुछ कठिनाइयां आ सकती हैं. इन लोगों को खर्चों का सामना करना पड़ सकता है, सेहत पर ध्यान देने की आवश्यक्ता है और वैवाहिक जीवन में तनाव रह सकता है. इस राशि में राहु, सूर्य और बुध पहले से विराजमान होंगे. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

सलमान खान, ऐश्वर्या-आराध्या और रणवीर सिंह एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

Featured Video Of The Day
Gautam Adani की छात्रों को बड़ी सीख, बोले - मेरे पास केवल सपने थे...
Topics mentioned in this article