12 साल बाद वृषभ में आ रहे हैं बृहस्पति, इन राशियों के लिए शुभ साबित हो सकता है यह गोचर

Guru Gochar: गुरु ग्रह का वृषभ में आना 3 राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है. आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन-कौन सी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Guru Gochar Effects: राशियों पर शुभ प्रभाव डाल सकता है गुरु का गोचर.

Guru Gochar 2024 : ज्योतिष शास्त्र में बृहस्पति को देव गुरु माना जाता है. बृहस्पति को भाग्य, धन, धर्म और शादी-विवाह का ग्रह माना गया है. गुरु पूरे 12 साल बाद 1 मई, 2024 को वृषभ राशि (Taurus) में प्रवेश करने जा रहे हैं. गुरु ग्रह का वृषभ में आना 3 राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है. आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां (Zodiac Signs) कौन-कौन सी हैं.

Narsimha Dwadashi 2024: कब मनाई जाएगी नरसिंह द्वादशी, जानिए होलिका दहन से जुड़ा क्या है इस दिन का महत्व

गुरु गोचर के राशियों पर प्रभाव | Guru Gochar Effects On Zodiac Signs

मेष राशि (Aries)

गुरु ग्रह का ये गोचर मेष राशि वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इस समय बृहस्पति मेष राशि में ही हैं, जो यहां से जाकर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. इसका उन्हें पॉजिटिव असर देखने को मिलेगा. यह समय मेष राशि के जातकों के करियर के लिहाज से अच्छा रहने वाला है. नौकरी में प्रमोशन और धन लाभ के योग हैं. कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है.

Kharmas 2024: मार्च में इस दिन से शुरू हो जाएंगे खरमास, जानिए इस दौरान किन कामों को माना जाता है वर्जित

कर्क राशि (Cancer

बृहस्पति का वृषभ में प्रवेश कर्क राशि के जातकों की किस्मत खोल सकता है. उन्हें हर क्षेत्र में सक्सेस मिलने के योग बन रहे हैं. कोई बड़ी इच्छा भी पूरी हो सकती है. सैलरी इंक्रीमेंट भी होने का योग है. फैमिली के साथ अच्छा समय बीतेगा. इस वक्त कोई शुभ समाचार मिल सकता है.

सिंह राशि (Leo)

सिंह राशि वालों के लिए भी गुरु का गोचर अनुकूल माना जा रहा है. नौकरी में बेहतरीन तरक्की हो सकती है. कारोबार में अच्छा लाभ मिल सकता है. पैतृक संपत्ति से कोई बड़ा लाभ का संकेत मिल रहा है. कुल मिलाकर सिंह राशि वालों के लिए गुरु का गोचर अच्छा रहने वाला है.

कन्या राशि (Virgo)

कन्या राशि वालों के लिए भी गुरु का गोचर शुभ माना जा रहा है. आपको भाग्य का साथ मिलेगा. आपकी सभी इच्छाएं पूरी होंगी. नौकरी की वजह से विदेश यात्रा के योग भी बन रहे हैं. दांपत्य जीवन अच्छा रहने वाला है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Featured Video Of The Day
California Wildfire: कम हुई हवा की रफ्तार | Israel Hamas Ceasefire: Gaza के Rafah में पहुंच रही मदद
Topics mentioned in this article