कब है गुरु गोबिंद सिंह जयंती, जानिए तिथि और गुरु की बताई गई खास बातें

हर वर्ष पौष माह के शुक्ल पक्ष के सप्तमी तिथि को सिख धर्म के दसवें और अंतिम गुरु गुरु गोबिंद सिंह की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जाती है. इसे देश भर में प्रकाश पर्व के नाम से जाना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गुरु गोबिंद सिंह ने सिख धर्म के अनुयायियों को कई महत्वपूर्ण उपदेश दिए.

Date and important facts of Guru Gobind Singh Jayanti: हर वर्ष पौष माह के शुक्ल पक्ष के सप्तमी तिथि को सिख धर्म के दसवें और अंतिम गुरु गुरु गोबिंद सिंह की जयंती (Guru Gobind Singh Jayanti) बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है. इसे देश भर में प्रकाश पर्व के नाम से जाना जाता है. सिख गुरु गुरु गोबिंद सिंह (Guru Gobind Singh) योद्धा के साथ साथ दाशर्निक, लेखक और कवि भी थे और पूरी दुनिया के महान शख्शियत में से एक माने जाते हैं. सिख धर्म को मानने वालों को अच्छी और सच्ची राह पर चलने के लिए उन्होंने कई महत्वपूर्ण उपदेश दिए जिनका आज भी सिख धर्म को मानने वाले पालन करते हैं. आइए जानते हैं कब है गुरु गोबिंद सिंह जयंती, उनके अनमोल वचन और महत्वपूर्ण बातें (Date and important facts of Guru Gobind Singh Jayanti)जिन्हें सिख धर्म में बहुत महत्व प्राप्त है. ……

दवा लेने के बाद भी यूरिक एसिड नहीं हो रहा है कम, ये आदतें हो सकती हैं कारण

गुरु गोबिंद सिंह जयंती की तिथि (Date of Guru Gobind Singh Jayanti)

गुरु गोबिंद सिंह की जयंती हर वर्ष पौष माह के शुक्ल पक्ष के सप्तमी तिथि को मनाई जाती है. इस वर्ष पौष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि 6 जनवरी सोमवार को है और पूरे देश व विदेश के कई देशों में 6 जनवरी को धूमधाम से प्रकाश पर्व मनाया जाएगा.

गुरु गोबिंद सिंह के अनमोल वचन

पांच ककार

गुरु गोबिंद सिंह ने सिख धर्म के अनुयायियों को कई महत्वपूर्ण उपदेश दिए. उनमें पांच ककार बहुत अहम है. गुरु गोविंद सिंह ने सिख धर्म को मानने वालों को पांच ककार केश, कड़ा, कृपाण, कंघा और कच्छा धारण करना जरूरी होगा. इन्हें पहनकर खालसा वेश पूर्ण किया जाता है. सिख धर्म मानने वाले सभी लोग इन पांच चीजों को धारण करते हैं.

Advertisement

खालसा पंथ

गुरु गोबिंद सिंह ने समाज में धर्म और सत्य के पालन के लिए खालसा धर्म की स्थापना की. उन्होंने लोगों की रक्षा के लिए हर सिख को कृपाण धारण करने को कहा. उन्होंने सिख धर्म के अनुयायियों को योद्धा बनने का उपदेश दिया.

Advertisement

खालसा वाणी

गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा वाणी “वाहेगुरु जी की खालसा वाहे गुरु जी की फतह” का उद्घोष किया था और आज भी यह सिख धर्म का उद्घोष है.

Advertisement

गुरु ग्रंथ साहिब गुरु घोषित

गुरु गोबिंद सिंह ने सिख धर्म में गुरु की परंपरा को समाप्त कर सभी को गुरुर ग्रंथ साहिब को गुरु मानने का आदेश दिया. इसके बाद सिख धर्म मानने वाले गुरु ग्रंथ साहिब को मार्गदर्शक और गुरु मानने लगे.

Advertisement

निडर रहने का संदेश

गुरु गोबिंद सिंह से सिखों को हमेशा निडर रहने का संदेश दिया. उन्होंने कहा, सवा लाख से एक लड़ाऊं चिड़ियों सों बाज तड़ऊ तबे गोबिंद सिंह नाम कहाऊं. आज भी सिख धर्मको मानने वाले गुरु गोबिंद सिंह के इन अनमोल वचनों का पालन करते हैं.

गुरु गोबिंद सिंह के अनमोल विचार

बगैर गुरु के किसी को भगवान नहीं मिलते हैं.

 हम इस संसार में अच्छे कर्म करें और बुराई को दूर करें.

हर काम को लगन और ईमानदारी से करें.

अच्छे कर्मों से ही आप ईश्वर को प्राप्त कर सकते हैं और ईश्वर उन्हीं की मदद करता है.

सुंदर जीवन पाने के लिए आहार और व्यायाम काफी नहीं है बल्कि गरीब और बेसहारा लोगों की सहायता करना भी जरूरी है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
US President के तौर पर Donald Trump के नाम पर अब जाकर क्यों लगी मुहर? | Kamala Harris | America
Topics mentioned in this article