Geeta Recitation Guinness Book of World Records Madhya Pradesh.मध्यप्रदेश में गीता पाठ का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी हो रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के मुताबिक गीता जयंती (Geeta Jayanti) के अवसर पर मध्यप्रदेश में गीता पाठ का रिकॉर्ड बनाने की कोशिश होगी. उन्होंने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की धरती को भगवान राम और भगवान कृष्ण की पावन धरा भी बताया. उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल गीता महोत्सव के मौके पर राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम भी होगा. जो बुधवार को ही आयोजित किया जाएगा. सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) ने बताया कि पहली बार ऐसा होगा कि एक साथ 5 हजार आचार्य पवित्र गीता के तीसरे अध्याय कर्म योग का पाठ करेंगे. ये कोशिश भी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की दिशा में ही होगी.
गीता पाठ का मकसद
सीएम मोहन यादव ने कहा कि भगवान कृष्ण ने अपने चमत्कारों से पूरे समाज को इंस्पायर किया है. उनका पूरा जीवन, शुरू से लेकर आखिर तक एक प्रेरणा स्रोत रहा है. अब सरकार का प्रयास है कि राज्य में रहने वाले लोग भगवान कृष्ण की सीख को समझ सकें औऱ उनसे जुड़ सकें. इसलिए गीता जयंती पर बड़े पैमाने पर गीता पाठ करवाया जाएगा.
खास प्रदर्शनी भी होगी आयोजित
इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही श्रीमद भागवत पुराण से जुड़ी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इसके साथ ही गो वंश और गायों से जुड़ा आर्टवर्क भी इस प्रदर्शनी में रखा जाएगा. इस कार्यक्रम में मुंबई का साधो बैंड भी भक्ति भाव से भरे गीत पेश करेगा. इतना ही मध्य प्रदेश के सभी होटल्स श्रीमद भागवत गीता, वाल्मीकि रामायण और रामचरितमानस की कॉपी रखेंगे. ताकि, यहां आने वाले टूरिस्ट भी इसका महत्व समझ सकें.
आपको बता दें कि गीता जयंती हार साल मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर मनाई जाती है. इस बार ये तिथि 11 दिसंबर को पड़ रही है. इसी दिन मोक्षदा एकादशी का फास्ट भी रखा जाता है.
पुराणों के मुताबिक गीता का इतिहास करीब 5 हजार साल पुराना है. जब भगवान कृष्ण ने खुद वीर अर्जुन को कर्म का ज्ञान दिया था. कुरुक्षेत्र में कौरव और पांडवों की सेना के बीच जाकर भगवान कृष्ण ने अर्जुन को ये ज्ञान दिया था.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)