आज है गोगादेव नवमी, आप जानते हैं क्यों मनाते हैं ये त्योहार, ये है वो पुराणिक कथा

Goga dev : गोगा देव को हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग मानते हैं. मुस्लिम लोग इसे जाहर पीर के नाम से जानते हैं. इसके अलावा गुग्गा वीर, राजा मण्डलीक के नाम से भी जाना जाता है. गोगा देव की जन्मभूमि पर आज भी घोड़ों का अस्तबल है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Navami 2022 : गोगा देव नवमी के दिन मेला भी लगता है राजस्थान में.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गोगा देव की घोड़े वाली प्रतिमा की पूजा करें.
  • गोगा देव को रोली चंदन लगाए.
  • गोगा देव गोरखनाथ के थे परम शिष्य.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Goga dev navami 2022 : मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा सहित हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में गोगा नवमी (goga navami) का पर्व मनाया जाता है. आज के दिन राजस्थाना के हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी नाम के शहर में मेले का आयोजन किया जाता है. इस त्योहार की खूबसूरती है कि इसे हिंदू (hindu) और मुस्लिम (muslim) दोनों मिलकर मनाते हैं. इस पर्व को लोग संतान प्राप्ति के लिए भी मनाते हैं. इस त्योहार को लेकर यह भी मान्यता है कि इससे सर्पदंश का डर नहीं रहता है. इसके अलावा क्या क्या मान्यताएं चलिए जानते हैं.

इस बड़े त्योहार की रात में लग रहा है Surya Grahan का सूतक काल, यहां जानें समय और तारीख

गोगा देव नवमी की कथा

गोगा नवमी को सुबह में स्नान करके गोगा देव की प्रतिमा जिसमें वह घोड़े पर सावर हैं लेकर आएं. फिर कुमकुम, रोली, चावल, फूल, गंगाजल आदि से गोगादेव की पूजा करें. खीर, चूरमा , गुलगुले का भोग लगाएं. यह उनको बहुत पसंद था. इसके अलावा आप चना भी चढ़ा सकते हैं. इस दिन गोगा देव की कथा श्रद्धापूर्वक सुनें और मनोकामना पूर्ति के लिए उनसे कामना करें. कुछ जगहों पर तो सांप की भी पूजा की जाती है.

Advertisement

गोगादेव की जन्म कथा

ऐसी मान्यता है कि गोगा जी की मां बछला देवी को कोई संतान नहीं थी. तभी एक दिन गोगामड़ी में गुरु गोरखनाथ तपस्या करने आए, तब बछला देवी गोरखनाथ के पास गई और संतान ना होने का दुख बताया जिसके बाद गोरखनाथ ने उन्हें एक फल खाने के दिया और उन्हें संतान प्राप्ति का आशीर्वाद दिया. उन्होंने कहा कि तुम्हारा पुत्र वीर होगा, सिद्धियोगी रहेगा, सांपो को वश करने वाला होगा. जब बछला देवी को पुत्र हुआ तो उन्होंने उसका नाम गोगा रखा जो बाद में गोरखनाथ के प्रिय शिष्य हुए. इनका नाम लेने से सांप कोसों दूर भागते हैं.

Advertisement

Mangal grah gochar 2022 : मंगल ग्रह के राशि परिवर्तन से इन राशियों को होगा बड़ा लाभ, यहां जानिए उनके नाम

Advertisement

आपको बता दें कि गोगा देव को हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग मानते हैं. मुस्लिम लोग इसे जाहर पीर के नाम से जानते हैं. इसके अलावा गुग्गा वीर, राजा मण्डलीक के नाम से भी जाना जाता है. गोगादेव की जन्मभूमि पर आज भी घोड़ों का अस्तबल है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

नेहा शर्मा को बहन आयशा के साथ किया गया स्पॉट पिलेट्स स्टूडियो के बाहर


 

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Legends Match रद्द, Harbhajan, Shikhar Dhawan, Suresh Raina ने किया बॉयकॉट | BREAKING
Topics mentioned in this article