मान्यता है कि इस तरह पूजा-अर्चना करने से खुश होती हैं मां लक्ष्मी, भक्त पूजा करते समय अपनाएं ये चीजें

Lakshmi puja: मां लक्ष्मी को खुश करना है, तो यहां बताए गए उपायों को अपनाएं. फिर देखिए कैसे आपके घर में उनका वास होता है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
L

Worship of Lakshmi:मां लक्ष्मी की कृपा जिस पर होती है उसके जीवन में सुख-समृद्धि और धन-धान्य बना रहता है. परिवार में सुख-शांति और सकारात्मकता का वास होता है. मां लक्ष्मी को धन और सौभाग्य की देवी माना जाता है. इसलिए किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत उनकी पूजा-पाठ के साथ ही होता है. ऐसी मान्यता है कि जिनके उपर मां लक्ष्मी को आशीर्वाद होता है उन्हें धन का कष्ट कभी नहीं होता है. ऐसे में आज हम आपको मां लक्ष्मी को कैसे प्रसन्न करें इसका उपाय बताएंगे.

ऐसे खुश होंगी मां लक्ष्मी | These things makes goddess Lakshmi happy

  1. घर के मंदिर में देवी लक्ष्मी और विष्णु भगवान की प्रतिमा के सामने 11 दिन तक अखंड ज्योति जलाएं और उसके बाद 11 कन्याओं को भोजन कराएं. ऐसा करने से घर में लक्ष्मी का वास होता है.
  2. ऐसी मान्यता है कि शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा पाठ और व्रत करने से वह प्रसन्न होती हैं.
  3. ऐसी मान्यता है कि हर शुक्रवार को मंदिर में मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु को लाल रंग के पुष्प अर्पित करने से आप पर आशीर्वाद बना रहता है.
  4. यह भी मान्यता है कि सुबह उठकर स्नान आदि करके तांबे के लोटे से तुलसी को जल चढ़ाने से भी मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
  5. जल चढ़ाते वक्त आप ‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप करने से भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
  6. मान्यता है कि प्रतिदिन सुबह और शाम को स्नान करके मुख्य द्वार पर दीपक जलाने से मां लक्ष्मी का आगमन होता है.
  7. ऐसी मान्यता है कि शाम को देवी तुलसी को दीपक जलाने से भी घर में सुख समृद्धि बनी रहती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ज्ञानवापी सर्वे पर मुस्लिम पक्ष के वकील ने उठाए सवाल

Featured Video Of The Day
PM Modi Maharashtra Visit: मुंबईकरों को बड़ा तोहफा, पहली अंडरग्राउंड मेट्रो का किया उद्घाटन
Topics mentioned in this article