ऐसे घर में पैर नहीं रखतीं मां लक्ष्मी, जानिए किस तरह के लोग धन की देवी को हैं नापसंद

Lakshmi Puja: धन और संपन्नता की देवी कही जाने वाली मां लक्ष्मी को हर कोई अपने घर में बुलाना चाहता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कुछ खराब आदतों के चलते मां लक्ष्मी घर पर कभी नहीं आतीं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Goddess Lakshmi: धन की देवी कहलाती हैं मां लक्ष्मी.

Goddess Lakshmi Puja: हिंदू धर्म के शास्त्रों और पुराणों में मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) को धन और वैभव की देवी कहा गया है. मान्यता है कि जिस घर पर मां लक्ष्मी की कृपा होती है वहां कभी भी धन-धान्य और वैभव की कमी नहीं होती. दीपावली के दिन भी लोग मां लक्ष्मी को अपने घर पर आमंत्रित करने के लिए घर को सजाते हैं और मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं. लेकिन, कुछ घरों में मां लक्ष्मी पूजा-पाठ के बावजूद नहीं जाती हैं. दरअसल बुरी आदतों वाले कुछ लोग ऐसे होते हैं जो मां लक्ष्मी को बिलकुल नहीं भाते और ऐसे घरों में मां लक्ष्मी कदम नहीं रखतीं. ऐसे घरों में हमेशा नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) और दरिद्रता का निवास रहता है. चलिए जानते हैं कि मां लक्ष्मी कैसे घरों और कैसी आदतों से नाराज हो जाती हैं. 

Kartik Purnima 2023: कार्तिक पूर्णिमा पर इन कामों को करने पर श्री हरि हो सकते हैं प्रसन्न, भक्तों पर बरसातें हैं कृपा

इन लोगों से नाराज हो जाती हैं मां लक्ष्मी 

  • शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का दिन माना जाता है. कहा जाता है कि जो लोग शुक्रवार के दिन उधार देते और लेते हैं, ऐसे लोग मां लक्ष्मी को बिलकुल पसंद नहीं आते. ऐसे घरों में मां लक्ष्मी (Ma Lakshmi) कभी निवास नहीं करतीं. 
  • जिन घरों में महिलाओं का सम्मान और इज्जत नहीं होती, मां लक्ष्मी अपनी कृपा ऐसे घरों में कभी नहीं बरसातीं. ऐसे घरों में हमेशा कलह, धन की कमी और नेगेटिविटी बनी रहती है. शास्त्रों में यूं भी महिलाओं को देवी का दर्जा दिया गया है और महिलाओं का अपमान करने पर शुक्र ग्रह  (Shukra Grah) भी कमजोर होता है. इसलिए घर में महिलाओं का सदा सम्मान करना चाहिए.
  • घर में उत्तर दिशा को मां लक्ष्मी की दिशा माना जाता है. इसे ही ईशान कोण कहा जाता है जिसे साफ रखना चाहिए. जिस घर में उत्तर दिशा में कूड़ा, गंदगी और बेकार का सामान भरा रहता है, मां लक्ष्मी ऐसे घरों में कभी नहीं जाती हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: Virat Kohli की शानदार पारी पर Babul Supriyo ने कही ये बात
Topics mentioned in this article