Garba in Mumbai: नवरात्रि पर्व के दौरान भक्त मां दुर्गा की उपासना में लीन रहते हैं. इस दौरान लगतार नौ दिनों तक भगवती दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है. इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 26 सितंबर से हो चुकी है जो कि 5 अक्टूबर, 2022 तक चलेगी. नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के साथ ही गरबा की भी धूम रहती है. लोग इस पारंपरिक नृत्य के साथ मां दुर्गा की आराधना करते हैं. इन दिनों मुंबई में भी गरबा की धूम है. आइए जानते हैं कि मुंबई में गरबा पर्व किस तरह मनाया जा रहा है.
मुंबई में है गरबा की धूम | Garba in Mumbai
नवरात्रि में गरबा खेलने की परंपरा काफी पुराना है. नवरात्रि के दौरान लोग मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए गरबा खेलते हैं. इस साल मुंबई में भी गरबा को खास तौर से मनाया जा रहा है. मुंबई के कोराकेंद्र ग्राउंड में नायडू क्लब के आयोजक गणेश नायडू ने एनडीटीवी से खास बातचीत की. बातचीत में उन्होंने कहा कि इस साल बीएमसी चुनाव होने के कारण मुंबई में कई स्थानों पर गरबा का आयोजन हो रहा है. जिसमें महिला, पुरुष और बच्चे सभी इस उत्सव को उत्साह से मना रहे हैं.
मुंबई के नेस्को ग्राउंड में भी गरबा की धूम
मुंबई में नस्को ग्रांउंड में भी गरबा को धूमधाम से मनाया जा रहा है. बता दें कि नस्को ग्रांउंड में बड़े-बड़े इवेंट आयोजित किए जाते हैं. बीते दो साल से यह ग्राउंड कोविड सेंटर के रूप में तब्दील था. इस साल नवरात्रि के दौरान यहां फिर से एक बार रौनक लौट आई है. इस नवरात्रि यहां भी गरबा की धूम है.
डांडिया की तरह गरबा का भी खास धार्मिक महत्व है. नवरात्रि के दौरान देश के कई शहरों में शाम के समय गरबा के जरिए मां दुर्गा की उपासना की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि मा दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था. कहा जाता है कि महिषासुर के अत्याचारों के मुक्ति मिलने पर लोगों ने नृत्य किया जिसे गरबा नाम दिया गया. माना जाता है कि मां दुर्गा को यह नृत्य बेहद प्रिय है.
Navratri 2022: नवरात्रि में कभी मां दुर्गा को नहीं चढ़ाएं ये चीज, माने गए हैं बेहद अशुभ!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
हमारे यहां सभी धर्मों के लोगों का स्वागतः आयोजक