May festival list 2025 : मई महीने की शुरूआत हो गई है. आज विनायक चतुर्थी (Vinayak chaturthi vrat 2025) मनाई जा रही है. इसके अलावा इस महीने कौन से महत्वपूर्ण पर्व और त्यौहार आने वाले हैं, आपको जान लेना चाहिए. हम यहां पर आपको मई महीने के जरूरी व्रत और त्योहार कौन से हैं विस्तार से बताने जा रहे हैं, बिना देर किए आइए जानते हैं...
मई महीने में इस तारीख को रखा जाएगा प्रदोष व्रत, यहां जानें सही तिथि और शुभ मुहूर्त
मई में पड़ने वाले हैं कौन से व्रत और त्योहार - Which fasts and festivals are going to fall in May
गंगा सप्तमी - Ganga saptami 2025
मां गंगा को समर्पित गंगा सप्तमी का पर्व 3 मई 2025 को मनाया जाएगा. वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि 3 मई सुबह 7.51 बजे शुरु होगी और 4 मई सुबह 7.18 बजे समाप्त. उदया तिथि की वजह से यह 3 मई को मनाई जाएगी. गंगा सप्तमी को लेकर मान्यता है कि इस दिन ही मां गंगा ने प्रभु विष्णु के चरण थे. इस दिन देवी गंगा को विष्णु लोक पर वास मिला था.
मोहिनी एकादशी व्रत शुक्ल एकादशी तिथि के दिन रखा जाता है. इस साल वैशाख शुक्ल एकादशी तिथि 7 मई को सुबह 10 बजकर 19 मिनट से शुरु हो जाएगी, जो अगले दिन 12 बजकर 29 मिनट पर समाप्त होगी. उदयातिथि का विशेष महत्व होता है, इसलिए यह व्रत 8 मई को रखा जाएगा. आपको बता दें कि इस तिथि पर ही समुद्र मंथन के दौरान भगवान विष्णु ने मोहिनी रूप धारण किया था.
मासिक कालाष्टमी - masik kalashtami 2025मासिक कालाष्टमी 20 मई दिन मंगलवार को है. अष्टमी तिथि 20 मई को सुबह 5:51 से शुरू होकर 21 मई को सुबह 4:55 तक रहेगी. उदयातिथि के अनुसार यह व्रत 20 मई को रखा जाएगा.
शनि जयंती 26 मई को मनाई जाएगी. इस दिन वट सावित्री का व्रत भी रखा जाएगा. यह व्रत ज्येष्ठ अमावस्या के नाम से जाना जाता है, जिसकी तिथि 12 बजकर 11 मिनट से शुरू होगी और 27 मई को सुबह 8 बजकर 31 मिनट पर समाप्त. ज्येष्ठ अमावस्या 26 मई को मान्य होगी, इस दिन पितरों की आत्मा की शांति से जुड़े उपाय भी कर सकते हैं.
मई 2025 पर्व और व्रत की लिस्ट - List of festivals and fasts in May 2025
- 1 मई 2025, गुरुवार- विनायकी चतुर्थी व्रत
- 2 मई 2025, शुक्रवार- संत सूरदास जयंती, शंकराचार्य जयंती, रामानुजन जयंती, स्कंद षष्ठी
- 3 मई 2025, शनिवार- गंगा सप्तमी
- 4 मई 2025, रविवार- भानु सप्तमी
- 5 मई 2025, सोमवार- सीता नवमी, बगलामुखी जयंती, मासिक दुर्गाष्टमी
- 7 मई 2025, बुधवार- रवींद्रनाथ टैगोर जयंती,
- 8 मई 2025, गुरुवार- मोहिनी एकादशी व्रत, परशुराम द्वादशी
- 9 मई 2025, शुक्रवार- प्रदोष व्रत
- 11 मई 2025, रविवार- नृसिंह जयंती. छिन्नमस्ता जयंती
- 12 मई, सोमवार- वैशाख पूर्णिमा, बुद्ध जयंती, कूर्म जयंती
- 13 मई 2025, सोमवार- ज्येष्ठ माह आरंभ, नारद जयंती
- 15 मई 2025, गुरुवार- वृषभ संक्रांति
- 16 मई, शुक्रवार- गणेश चतुर्थी व्रत, एकदंत संकष्टी चतुर्थी
- 20 मई 2025, मंगलवार- कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
- 23 मई, शुक्रवार- अपरा एकादशी व्रत
- 24 मई, शनिवार- प्रदोष व्रत, शनि त्रयोदशी
- 25 मई, रविवार- शिव चतुर्दशी व्रत, मासिक शिवरात्रि
- 26 मई 2025, सोमवार- वट सावित्री व्रत, दर्श अमावस्या
- 27 मई, मंगलवार- स्नान-दान अमावस, शनि जयंती, ज्येष्ठ अमावस्या
- 29 मई, गुरुवार- रंभा तीज व्रत
- 30 मई, शुक्रवार- विनायक चतुर्थी व्रत
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)