Ganga Dussehra 2024: कब है गंगा दशहरा, जानिए तिथि, पूजा विधि और महत्व

हर वर्ष ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. मान्यता है कि इसी दिन गंगा नदी धरती पर आई थीं.

Advertisement
Read Time: 2 mins
शास्त्रों में कहा गया है कि गंगा स्नान करने से सभी तरह के पाप, रोग, दोष और विपत्तियों से मुक्ति मिल जाती है.

Date of Ganga Dussehra : भारत की पवित्र नदी और माता की उपमा धारण करने वाली गंगा नदी की पूजा के लिए गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) मनाया जाता है. गंगा दशहरा का त्योहार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को धूमधाम से मनाया जाता है. मान्यता है कि इसी दिन गंगा नदी धरती पर आई थीं. गंगा दशहरा के दिन भक्त ब्रह्म बेला में गंगा स्नान के बाद विधि-विधान से मां गंगा की पूजा अर्चना करते हैं. इस पवित्र नदी में स्नान करने से सभी पाप धुल जाते हैं. आइए जानते हैं इस वर्ष कब (Date of Ganga Dussehra) मनाया जाएगा गंगा दशहरा और इसकी पूजा विधि (Puja Vidhi  of Ganga Dussehra) 

Advertisement

जानें देवशयनी एकादशी की तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और शुभ संयोग

गंगा दशहरा स्नान का मुहूर्त

पंचांग के अनुसार इस वर्ष ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 16 जून को रात्रि 2 बजकर 32 मिनट से शुरू होकर 17 जून को ब्रह्म बेला 4 बजकर 43 मिनट तक रहेगी. गंगा दशहरा 16 जून को मनाया जाएगा. गंगा दशहरा के दिन सुबह 11 बजकर 13 मिनट तक हस्त नक्षत्र रहेगा. यह समय गंगा नदी में स्नान के लिए सबसे अच्छा माना जाता है.  इस दिन सुबह 4 बजकर 3 मिनट से 4 बलकर 45 मनिट तक ब्रह्म मुहूर्त है. इसके साथ ही इस दिन रवि योग, सर्वार्थ सिद्ध योग और अमृत योग भी बन रहा है. इन योगों में पूजा पाठ और दान बहुत शुभ माना जाता है.

गंगा दशहरा की पूजा विधि

गंगा दशहरा के दिन अगर संभव हो तो जरूर गंगा स्नान करना चाहिए. अगर संभव नहीं हो तो पानी में गंगा जल मिलाकर स्नान करें. स्नान के बाद सूर्यदेव को अर्घ्य दें और माता गंगा और भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करें. इस दिन गंगा स्रोत का पाठ करना शुभ फल देने वाला होता है.

Advertisement

गंगा दशहरा का महत्व

शास्त्रों में कहा गया है कि गंगा स्नान करने से सभी तरह के पाप, रोग, दोष और विपत्तियों से मुक्ति मिल जाती है. गंगा दशहरा के दिन स्नान करने का महत्व और बढ़ जाता है. इस दिन गंगा स्नान से सभी तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है और पुण्य की प्राप्ति होती है.  

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Featured Video Of The Day
'हिन्दू समाज को हिंसक...'- राहुल गांधी के बयान पर पीएम मोदी ने जताया ऐतराज
Topics mentioned in this article