Ganga dussehra: इस बार कब है गंगा दशहरा, यहां जानिए शुभ मुहूर्त एवं महत्व

Ganga Dussehra 2022: हिंदू धर्म का पावन पर्व गंगा दशहरा ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष तिथि को मनाया जाता है. इस दिन गंगा स्नान करने से 10 तरह के पाप धुल जाते हैं, जिसमें 3 दैहिक, 4 वाणी से किए और 3 मानसिक रूप से किए गए पाप शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Ganga dusherra इसबार 9 जून को मनाया जाएगा.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गंगा दशहरा के दिन 10 की संख्या में दान करना चाहिए.
इस दिन ही मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं.
इस दिन स्नान करने से 10 तरह के पाप धुल जाते हैं.

Ganga dussehra 2022: गंगा दशहरा हर साल ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष तिथि में मनाया जाता है. इस साल यह त्योहार 9 जून को देश भर में मनाया जाएगा. गंगा दशहरा मनाने के पीछे की मान्यता है कि इस दिन ही मां गंगा धरती पर आईं थीं. हिंदू धर्म में इस दिन का अपना विशेष महत्व है.  आपको बता दें कि इस दिन शरबत, पानी, मटका पंखा, खरबूजा, आम, चीनी आदि चीजों का दान करने से पुण्य प्राप्त होता है. 

गंगा दशहरा कब है 

9 जून 2022 को सुबह 8:21 मिनट से शुरू होकर 10 जून 2022 को 7:30 तक रहेगा. 

गंगा दशहरा का महत्व 

मान्यता है कि इस दिन मां गंगा की पूजा करने से भगवान विष्णु खुश होते हैं. ऐसी मान्यता है कि ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष तिथि को मां गंगा अवतरित हुई थीं,  इस उपलक्ष में गंगा दशहरा मनाया जाता है. ऐसे भी कहा जाता है कि गंगा में स्नान मात्र करने से 10 तरह के पाप धुल जाते हैं, जिसमें 3 दैहिक, 4 वाणी के द्वारा किए पाप और 3 मानसिक पाप शामिल हैं. इसलिए हिंदू धर्म के मानने वाले अपने जीवन काल में एक बार गंगा स्नान जरूर करते हैं. 

आपको बता दें कि इस दिन 10 अंक का विशेष महत्व होता है, मतलब गंगा दशहरा के दिन आप जो भी दान करें उसकी संख्या 10 होनी चाहिए और तो और पूजा पाठ में शामिल सामग्रियों की संख्या भी, जैसे- 10 दिए, फूल, फल आदि. यहां तक की गंगा में डुबकी भी 10 बार लगानी चाहिए. इस दिन लोग जो भी मनोकामना करते हैं वह पूर्ण जरूर होती है.

Advertisement

गंगा दशहरा से जुड़ी एक और मान्यता है कि चंद्रमा जल तत्व का कारक है यदि, आप रोजमर्रा के जीवन में जल को दूषित करते हैं और संरक्षण नहीं करते तो मन अशांत और दूषित होगा.  

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

वाराणसी : ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मंदिर मामले में कल हो सकता है सर्वे

Featured Video Of The Day
Delhi-Mumbai Expressway पर भीषण सड़क हादसा, 6 सफाई कर्मचारियों की मौत | Accident | Breaking News
Topics mentioned in this article