Ganesh Utsav 2025: बुरी बलाओं और दुश्मनों से बचाते हैं नीम के गणपति, जानें कैसे करें इनकी पूजा?

Ganesh Utsav 2025: जिस नीम के पेड़ को सुख और सौभाग्य के साथ आरोग्य से जोड़ा जाता है, उसी नीम से बने गणपति की पूजा क्यों की जाती है? नीम के गणपति पूजन पर क्या फल मिलता है? इस गणेश उत्सव के दौरान कब और कैसे करें नीम के गणपति की पूजा, जानने के लिए पढ़ें ये लेख.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दुश्मनों पर विजय दिलाते हैं नीम के गणपति

Neem Ke Ganesh: सनातन परंपरा में गणपति (Ganpati) को कई रूपों में पूजा जाता है. कोई बैठे हुए तो कोई खड़े हुए गणपति की पूजा करता है. इसी प्रकार कोई सोने-चांदी से बने गणपति की तो कोई स्फटिक और पत्थर से बने गणपति को पूजता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर नीम से बने गणपति की साधना किस कामना के लिए की जाती है? नीम के गणपति की पूजा करने पर किस फल की प्राप्ति होती है? नीम वाले गणेश जी (Lord Ganesha Puja Vidhi) की पूजा की विधि और उसके लाभ के बारे में आइए विस्तार से जानते हैं. 

नीम के गणपति की कैसे करें पूजा

हिंदू मान्यता के अनुसार नीम से बने गणपति (Neem Ganpati) को गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) के दौरान या फिर किसी शुभ दिन और मुहूर्त में अपने घर में प्रतिष्ठित करें. इसके बाद प्र​तिदिन उनकी दूर्वा, लाल रंग के फूल और उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाकर गणपति के मंत्रों (Ganpati Mantra) का जप करें. मान्यता है कि नीम के गणपति की प्रतिदिन विधि-विधाने से पूजा करने पर साधक का शत्रु भय दूर होता है और उसे प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है. गणपति की कृपा से उसके घर में धन-धान्य में वृद्धि होती है. 

नीम के गणपति की पूजा का महत्व

सनातन परंपरा में नीम के गणपति की पूजा अत्यंत ही शुभ और शीघ्र फलदायी मानी गई है. हिंदू मान्यता के अनुसार नीम के गणपति की पूजा करने का न सिर्फ धार्मिक ​बल्कि ज्योतिषीय महत्व भी है. जिस तरह नीम सुख-सौभाग्य के साथ आरोग्य से जुड़ी हुई है, उसी प्रकार नीम से बने गणपति की पूजा सभी सुखों को प्रदान करते हुए जीवन से जुड़े सभी शत्रुओं का नाश करती है. मान्यता है कि यदि कोई साधन नीम के गणपति की पूजा करता है तो उसके शत्रु भी मित्र हो जाते हैं. उसे कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में शीघ्र ही विजय प्राप्त होती है. 

Ganesh Chaturthi 2025: सोने-चांदी से लेकर लकड़ी-गोबर वाले गणपति की पूजा का क्या मिलता है फल?

नीम के गणपति की पूजा के लाभ 

  • मान्यता है कि नीम के गणपति की पूजा से बड़े से बड़ा शत्रु भी मित्र बन जाता है. 
  • नीम के गणपति की विधि-विधान से पूजा करने पर ऋण-रोग और शत्रु तीनों दूर रहते हैं.
  • नीम के गणपति की पूजा करने पर बुरी नजर लगने का भय नहीं रहता है.  
  • नीम के गणपति की पूजा करने पर घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. 
  • नीम के गणपति की पूजा करने वाला साधक तमाम तरह की विपदाओं से बचा रहता है. 
  • नीम के गणप​ति की पूजा करने तमाम तरह के वास्तु दोष का प्रभाव खत्म हो जाता है. 
  • नीम के गणपति की साधना से सभी प्रकार के क्लेश दूर होते है और परिवार में प्रेम और सामंजस्य बना रहता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Punjab Flood: 23 जिले डूबे, फसलें बर्बाद, पंजाब सरकार ने मांगे इतने हजार करोड़ | BREAKING
Topics mentioned in this article