Ganesh Ji: गणेश को प्रसन्न करने के लिए मोदक के अलावा इन चीजों का लगाया जाता है भोग, जानिए खास चीजें

Ganesh Ji: मान्यता है कि किसी भी यज्ञ, अनुष्ठान और पूजा-पाठ से पहले भगवान गणेश (Ganesha) का आवाहन और पूजन किया जाता है. माना जाता है कि इनकी पूजा से मांगलिक कार्य निर्विघ्न संपन्न होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Ganesh Ji: भगवान गणेश को मोदक के अलावा भी कुछ चीजों का भोग लगाया जाता है.

Ganesh Ji: हिंदू धर्म में भगवान गणेश (Lord Ganesh) को प्रथम पूज्य कहा गया है. मान्यता है कि किसी भी यज्ञ, अनुष्ठान और पूजा-पाठ से पहले भगवान गणेश (Ganesha) का आवाहन और पूजन किया जाता है. माना जाता है कि इनकी पूजा से मांगलिक कार्य निर्विघ्न संपन्न होते हैं. भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए भक्त उनकी विधि-विधान से पूजा करते हैं. कहा जाता है कि भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए बुधवार (Budhwar) उत्तम है. इस दिन गणेशजी की पूजा (Ganesh Ji Ki Puja) से घर में रिद्धि-सिद्धि का वास होता है, ऐसी मान्यता है. आइए जनते हैं बुधवार को भगवान गणेश की पूजा में किन चीजों का भोग (Bhog) लगाया जाता है.

मोदक

वैसे तो भगवान गणेश की पूजा में उन्हें मोदक का भोग लगाया जाता है. मान्यता है कि भगवान गणेश को मोदक अत्यंत प्रिय है. इसलिए उनकी पूजा में विशेष रूप से मोदक का भोग लगाया जाता है. लेकिन इसके अलावा भी गणेश जी को कुछ चीजों का भोग लगाया जाता है. 

लड्डू

मोदक के अलावा भगवान गणेश को लड्डू का भी भोग लगाया जाता है. माना जाता है कि श्री गणेश को लड्डू अधिक प्रिय है. इसलिए गणपति की पूजा में उन्हें लड्डू भी अर्पित किया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि लड्डू में बेसन का लड्डू उन्हें अधिक प्रिय है. 

Advertisement

खीर 

भगवान गणेश की पूजा में उन्हें खीर का भी भोग लगाया जाता है. पौराणिक कथा के मुताबिक जब मां पर्वती खीर बनाती थीं तो गणेश जी को खीर प्रिय होने के कारण बड़े प्यार से खीर का भोग लगाते थे. इसलिए भगवान गणेश को खीर का भी भोग लगाया जाता है. 

Advertisement

केला

केला को पवित्र फल माना जाता है. अमूमन हर देवी-देवता को केले का भोग लगाया जाता है. कहा जाता है कि भगवान गणेश को भी केले का भोग लगाकर उनकी कृपा पाई जा सकती है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

क्या आप जानते हैं? ज्ञानवापी में शिवलिंग या फव्वारे का दावा कितना सही, क्या है पूजा स्थल कानून?

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan से छिनेगी 15 हज़ार करोड़ की जायदाद? | NDTV Xplainer