गणेश चतुर्थी पर कर रहे हैं भगवान गणेश की स्थापना, जानिए कैसे कराना चाहिए बप्पा का मंगल प्रवेश

इस वर्ष 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा और इसी दिन बप्पा विराजेंगे. गणपति को घर में आमंत्रित करने और विधि पूर्वक प्रतिमा की स्थापना बहुत महत्वपूर्ण है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आइए जानते हैं कैसे कराना चाहिए घर में बप्पा का मंगल प्रवेश

Mangal Pravesh of Ganpati on Ganesh Chaturthi: भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि (Ganesh Chaturthi) का गणेश चतुर्थी मनाई जाती है और इसी दिन से दस  दिवसीय गणेशोत्सव की शुरुआत होती है. गणेशोत्सव में घर घर में भक्त गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित करते हैं और दस दिन तक विधि विधान से गणपति की पूजा अराधना करते हैं. इस वर्ष 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा और इसी दिन बप्पा विराजेंगे. मान्यता है कि भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का भगवान गणेश का जन्म हुआ था और इसी के अवसर पर गणेशोत्सव मनाया जाता है. गणपति को घर में आमंत्रित करने और विधि पूर्वक प्रतिमा स्थापना (Ganpati Sthapana) बहुत महत्वपूर्ण है. आइए जानते हैं कैसे कराना चाहिए घर में बप्पा का मंगल प्रवेश (Mangal Pravesh of Ganpati) और स्थापना….

इस बार 2 दिनों में पड़ रहा है गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त, जानिए 6 या 7 सितंबर कब रखा जाएगा व्रत

घर की साफ सफाई

गणेश चतुर्थी के पहले अच्छी तरह से घर की साफ सफाई कर गणपति स्थापना की तैयारी करनी चाहिए. घर के द्वार पर तोरण लगाकर और फूल पत्तों से सजाकर प्रभु के आगमन की तैयारी करनी चाहिए. स्थानपा वाले स्थान पर कुमकुम से स्वस्तिक बनाएं और हल्दी से चार बिंदी लगाएं. उसपर अक्षत डालें भगवान को विराजने के लिए चौकी रखें. चौकी पर लाल, पीला या केसरिया रंग का नया वस्त्र बिछाएं. पूजा और आरती की थाल सजाकर तैयार रखें.

Advertisement

बाजार से प्रतिमा लाने की तैयारी

गणपति प्रतिमा को बाजार से लाने के लिए स्नान के बाद नवीन वस्त्र धारण करें और सिर पर साफा लगाएं या टोपी पहनें. प्रतिमा लाने के लिए पीतल या तांबे की थाली, घंटी और मंजिरा लेकर जाएं. प्रतिमा को थाली पर रखकर घंटी और मंजिरा बजाते हुए लाएं.

Advertisement

घर में स्वागत

प्रतिमा की घर के द्वार पर आरती करें. मंगल गीत और मंत्रों के बीच प्रतिमा का घर में प्रवेश कराएं और बप्पा के जयकारे लगाते हुए चौकी पर विराजमान कराएं. इसके बाद विधिवत पूजा और आरती करें. मान्यता है कि बप्पा के विधि विधान से मंगल प्रवेश कराने से जीवन के सभी प्रकार के कष्टों का निवारण हो जाता है और सुख समृद्धि में वृद्धि होती है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
R Ashwin को PM Modi ने लिखी चिट्ठी | Shreyas Iyer का शतक, Karnataka ने Mumbai को हराया |Sports News
Topics mentioned in this article