Ganesh Chaturthi 2023: 10 दिन के गणेश चतुर्थी उत्सव की शुरूआत हो चुकी है और इस मौके पर गणपति बप्पा की प्रचलित लालबागचा राजा की झलक शुक्रवार, मुंबई में देखने को मिली. लालबागचा राजा (Lalbaugcha Raja), जोकि सबसे पुराने और प्रचलित गणेश मंडल में से एक है, इस साल 12 फीट लंबा बताया जा रहा है.
हर साल हजारों की संख्या में भक्त गणपति बप्पा की एक झलक पाने को लालबागचा राजा आते हैं.
गणेश चतुर्थी का पर्व हिंदू कैलेंडर के भाद्रपद महीने में पड़ता है जोकि भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र भगवान गणेश (Lord Ganesha) का जन्मोत्सव है. इस त्योहार को विनायक चतुर्थी और गणेशोत्सव के नाम से भी जाना जाता है.
इस पर्व में लोग घर और सार्वजनिक स्थलों पर भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना करते हैं और अनंत चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा की मूर्ति का विसर्जन किसी नदी या समुद्र में करते हैं.
इस साल गणेश चतुर्थी उत्सव की शुरूआत 19 सितंबर से हो रही है.
शुक्रवार के दिन, महाराष्ट्र के डिप्टी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने गणपति स्पेशल ट्रैन को झंडी दिखाई जिसका नाम 'नमो एक्सप्रेस' है और जो कोंकण से मुंबई के दादर स्टेशन तक की है.
इस अवसर पर बात करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र जनता पार्टी ने कोंकण क्षेत्र जाने वाले भक्तों के लिए 6 स्पेशल ट्रेन और 388 बसों का इंतजाम किया है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)