शुक्रवार की शाम में इन जगहों पर जलाएं दीया, देवी लक्ष्मी होंगी प्रसन्न, घर में आएगी सुख शांति और समृद्धि

इस दिन आटे की दीया जलाना बहुत फलदायी माना जाता है, ऐसा करने से व्यक्ति को जीवन में शांति मिलती है. इस दिन आपको घर के इन जगहों पर दीया जलाना चाहिए, इससे देवी लक्ष्मी की आप पर कृपा बरसती है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस दिन आप आटे का दीया घर की छत पर जलाएं, ऐसा नियमित रूप से आप हर शुक्रवार के दिन करें.

Devi Lakshmi ke upay : सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता के लिए समर्पित है. शुक्रवार का दिन धन की देवी माता लक्ष्मी के लिए समर्पित है. ऐसी मान्यता है इस दिन देवी लक्ष्मी की सच्चे मन से पूजा अर्चना करने से उनकी कृपा आप पर बरसती है. इस दिन आटे की दीया जलाना बहुत फलदायी माना जाता है, ऐसा करने से व्यक्ति को जीवन में शांति मिलती है. इस दिन आपको घर के इन जगहों पर दीया जलाना चाहिए, इससे देवी लक्ष्मी की आप पर कृपा बरसती है. 

सुबह आंख खोलते ही इस शक्तिशाली मंत्र का करें जाप, ब्रह्मा, विष्णु और महेश का मिलेगा आशीर्वाद, पूरा दिन बितता है Positive

शुक्रवार के दिन कहां-कहां जलाएं दीया - Where to light diya on Friday

  1. इस दिन आप आटे का दीया घर की छत पर जलाएं, ऐसा नियमित रूप से आप हर शुक्रवार के दिन करें. इससे परेशानियां आपसे दूर रहती हैं. साथ ही नकारात्मक ऊर्जा घर के बाहर जाती है. इससे परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहता है. 
  2. वहीं, इस दिन पूजा के दौरान आटे का दीया देवी लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने जलाएं. इससे घर में खुशहाली आती है, यह आर्थिक तंगी को दूर करता है और पैसे का आगमन होता है. इससे तरक्की के रास्ते खुलते हैं. 
  3. आप मुख्य द्वार पर भी आटे का दीया जलाकर देवी लक्ष्मी का आह्वन कर सकते हैं. इससे नकारात्मक ऊर्जा का घर में प्रवेश नहीं होता है. यह घर में सुख-समृद्धि को बढ़ाने का काम करती है. इससे जीवन में सकारात्मकता आती है. यह स्वास्थ्य को भी बेहतर करती है. 
  4. वहीं, आप आटे का दीया किसी ऐसी जगह पर जलाएं जहां विरान हो. ऐसा करने से घर में क्लेश नहीं होता है. इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है. यह नकारात्मकता को दूर करता है और देवी लक्ष्मी की आप पर कृपा बरसती है. आप किसी नदी के किनारे या फिर जलाशय के पास भी दीया जला सकते हैं. 

अब से आप इन उपायों को अपनाकर देवी लक्ष्मी की कृपा पाकर देवी लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: बात-बात पर Nuclear Bombs की दुहाई देने वाले पाक के पानी पर कैसे छूटे पसीने?
Topics mentioned in this article