धन की कमी दूर करने के लिए कपूर के साथ मिलाकर जलाएं यह चीज, मान्यतानुसार मनोकामनाएं हो जाएंगी पूरी

Vastu Tips: धन की कमी से जूझ रहे हैं और सभी कोशिशें नाकाम हो रही हैं तो घर में कपूर में यह खास चीज मिलाकर रोज घर के मंदिर में जलाएं. इससे आपके घर में नकारात्मकता दूर होगी और घर में धन के आगमन के योग बनेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Camphor In Puja: कपूर के कुछ उपाय आते हैं बेहद काम.

Vastu Tips: जीवन में जितना स्वस्थ तन और मन का महत्व है, उतना ही धन को भी महत्वपूर्ण माना गया है. धन के बिना घर परिवार नहीं चल सकता और यही कारण है कि जिसे देखो आजकल धन कमाने की कोशिश में लगा रहता है. लेकिन ज्योतिष में धन को भी किस्मत का साथी कहा गया है. कई बार ऐसा होता है कि मेहनत करने के बाद भी हाथ में धन नहीं टिकता. ऐसे में नक्षत्रों की दशा को कारण माना जा सकता है. धन की कमी पूरी करने के लिए कुछ ज्योतिषीय उपाय कारगर सिद्ध हो सकते हैं. इन्हीं में से एक है कपूर (Camphor) का उपाय. सनातन हिंदू धर्म में पूजा-पाठ में कपूर को बहुत ही पवित्र माना गया है. धार्मिक कार्यों में भी कपूर जलाकर पूजा की जाती है. इसे जलाने से घर में नकारात्मकता दूर होती है और घर में सकारात्मक माहौल बनता है. ज्योतिष विज्ञान में कपूर जलाने के कई लाभ बताए गए हैं. चलिए जानते हैं कि घर में धन की कमी पूरी करने के लिए कपूर का क्या उपाय कारगर साबित हो सकता है. 

धन की कमी दूर करने के कपूर के उपाय

  1. सुबह नहा धोकर एक गुलाब का फूल लें और उसमें कपूर का एक टुकड़ा रख दें. अब उस गुलाब को सांयकाल के वक्त घर के मंदिर में मां दुर्गा को अर्पित कर दें. इससे घर में धन की कमी दूर हो जाएगी. इस काम को आपको लगातार 43 दिन तक करना है और हर रोज सांयकाल में गुलाब वाले इस कपूर को मां दुर्गा (Ma Durga) को चढ़ाते वक्त अपनी मनोकामना को दोहराना है. 

  2. लौंग और कपूर का उपाय भी धन के भंडार खोलता है. रात के वक्त चांदी की एक कटोरी लें. इसमें लौंग और कपूर का टुकड़ा रखकर जलाएं. इस कटोरी को पूरे घर में घुमाएं और भगवान से अपनी मनोकामना कहें. इससे घर में पॉजिटिविटी का माहौल बनेगा और आपकी मनोकामना पूरी होगी. 
  3. अगर घर में किसी सदस्य की कुंडली में पितृ दोष (Pitra Dosh) या काल सर्प दोष लगा है तो घर के मंदिर में रोज सुबह और शाम के वक्त देसी घी में कपूर डुबोकर जलाकर आरती करनी चाहिए. इससे पितृ दोष शांत होता है और काल सर्प दोष के प्रभाव कम होते हैं. 
  4. अगर घर में किसी को बुरे सपने आते हैं या किसी को बार-बार नजर लगती है तो उस घर में रोज कपूर जलाकर पूजा करनी चाहिए. इससे बुरे सपने और बुरी नजर दूर हो जाते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं
Topics mentioned in this article