Masik Shivratri 2024: 9 जनवरी को है इस वर्ष की पहली मासिक शिवरात्रि, जानिए रात में क्यों होती है शिवरात्रि की पूजा

इस माह 9 जनवरी को मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी. प्रत्येक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाए जाने वाले मासिक शिवरात्रि को भगवान शिव की पूजा विधि-विधान से किया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मासिक शिवरात्रि व्रत की पूजा चार प्रहर के दौरान की जाती है.

Masik Shivratri In January 2024: सनातन धर्म में भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा का बहुत महत्व है और हर माह मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. प्रत्येक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाए जाने वाले मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri) को भगवान शिव की पूजा विधि-विधान से किया जाता है. इस साल की पहली मासिक शिवरात्रि 9 जनवरी मंगलवार के दिन मनाई जाएगी. आइए जानते हैं मासिक शिवरात्रि से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें (Importance Of Masik Shivratri). साल 2024 में इस दिन है तिलकुट चतुर्थी, यहां जानिए डेट मुहूर्त और चंद्रोदय का समय

मासिक शिवरात्रि का महत्व

शिव पुराण के अनुसार महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को व्रत करने से भगवान शिव की कृपा की प्राप्ति होती है. शिवरात्रि शिव और शक्ति के मिलन का प्रतीक पर्व माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखकर भगवान शंकर की पूजा करने से वे भक्तों पर अपनी पूरी बरसाते हैं.  यह भी मान्यता है कि यह व्रत शादी में आ रही परेशानियों को दूर कर देता है.

रात में मासिक शिवरात्रि की पूजा

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मासिक शिवरात्रि व्रत की पूजा चार प्रहर के दौरान की जाती है. चतुर्दशी की रात्रि को भगवान शिव का देवी पार्वती से विवाह की तिथि माना जाता है. इसलिए रात्रि की पूजा विशेष फलदायी होती है. रात में भक्त ज्यादा एकाग्रता के साथ भगवान शंकर का ध्यान और पूजा करने में सक्षम होते हैं, इसलिए आधी रात का समय शिवलिंग पूजा के लिए सबसे अच्छा समय बन जाता है.

पहली मासिक शिवरात्रि क्यों है खास

जब भी प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि व्रत एक ही दिन आने का संयोग बनता है तो इसका भक्तों को दोगुना लाभ मिलता है. इस बार 9 जनवरी को ऐसा ही अद्भुत संयोग बन रहा है. इस दिन भगवान शिव के लिए व्रत, पूजा, अभिषेक करने वालों पर भोलेनाथ की वर्ष भर कृपा बरसेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Featured Video Of The Day
Bihar First Phase Voting: लखीसराय में जब बीच सड़क पर भिड़ गए RJD MLC और Deputy CM Vijay Sinha
Topics mentioned in this article