Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना, जाने से पहले आप जान लें जरूरी बात

Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना हो गया है. यह यात्रा 11 अगस्त तक चलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Amarnath Yatra 2022: पवित्र अमरनाथ यात्रा 30 जून से 11 अगस्त तक चलेगी.

Amarnath Yatra 2022: जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थ को हरी जम्मू बेस कैंप से हरी झंडी दिखाई. पहले जत्थे में 717 तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकल चुके हैं. पवित्र अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होने वाली है. जो कि सावन पूर्णिमा यानी आगामी 11 अगस्त 2022 तक चलेगी. तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए काफी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और स्थानीय पुलिस के सहित सैकड़ों सुरक्षा बल तैनात हैं. 

बता दें कि अमरनाथ यात्रा के लिए पहली अधिकारियों ने प्रत्येक तीर्थयात्री को रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टैग जारी किया है ताकि सुरक्षा की पूरी निगरानी की जा सके. इस बीच मौसम विभाग ने बुधवार को दोनों यात्रा मार्गों पर उमस भरे गर्म मौसम की भविष्यवाणी की है. 

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं तो ना करें ये गलतियां, जानें जरूरी बातें

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, इस साल लगभग 8 लाख तीर्थयात्रियों के यात्रा करने की उम्मीद है जो तीन साल बाद हो रही है. बता दें कि साल 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से पहले अमरनाथ यात्रा में यात्रियों की संख्या को कम कर दिया गया था. जबकि साल 2020 और 2021 में कोविड महामारी के अमरनाथ यात्रा पर रोक लगा दी गई थी.

Advertisement

11 अगस्त तक चलेगी अमरनाथ यात्रा

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने तीर्थयात्रियों के लिए सारे इंतजाम कर लिए हैं. जो लोग यात्रा नहीं कर सकते उनके लिए ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई है. साथ ही बोर्ड ने यात्रा के इच्छुक श्रद्धालुओं को आधार कार्ड या अन्य बायोमेट्रिक सत्यापित दस्तावेज लेकर यात्र करने के लिए कहा है. पवित्र अमरनाथ यात्रा 30 जून को शुरू होगी और इसका समापन सावन पूर्णिमा यानी रक्षा बंधन के दिन 11 अगस्त को होगा.

Advertisement

कल से शुरू हो रही है आषाढ़ गुप्त नवरात्रि, जानिए शुभ मुहूर्त और माता के प्रिय भोग

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

Featured Video Of The Day
US-China Tariff War: ट्रंप मान नहीं रहे हैं और चीन झुकने के लिए तैयार नहीं। कहां तक जाएगी ये जंग?
Topics mentioned in this article