शुरू हुआ मथुरा के मंदिरों में रंग पर्व होली का उत्सव, उल्लास से भरे नज़र आए भक्त

Mathura Holi 2023: मथुरा (उप्र), 23 फरवरी (भाषा) रंगों के त्योहार होली की आहट के बीच मथुरा जिले के मंदिरों में रंग पर्व का उल्लास चरम पर है. रोजाना सुबह-शाम सभी प्रमुख मंदिरों में ठाकुरजी के समक्ष अबीर-गुलाल भेंट किया जा रहा है और प्रसाद के रूप में उसे श्रद्धालुओं के ऊपर भी बरसाया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
मथुरा के मंदिरों में रंग पर्व होली का उत्सव (Image credit: Getty)

Mathura Holi 2023: सम्पूर्ण ब्रज मंडल के मंदिरों में बसंत पंचमी के दिन ही होली की शुरुआत हो जाती है. इसी दिन सभी शहर-कस्बों के प्रमुख चौराहों पर होली का डांढ़ा (लकड़ी का एक टुकड़ा, जिसके आसपास के दायरे में ही होली जलाई जाने वाली लकड़िया-कंडे इत्यादि जमा किए जाते हैं) गाड़ दिया जाता है.

बांके बिहारी मंदिर के सेवायत प्रह्लाद कृष्ण गोस्वामी ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि यही वह दिन होता है जब गोस्वामी समाज के लोग प्रतिदिन ठाकुरजी के समक्ष समाज गायन (होली के गीत) कर प्रभु को अपनी भावनाओं से अवगत कराते हैं और उन्हें होली की बधाई देते हैं. इसलिए इस गायन को ‘बधाई गायन' भी कहते हैं. बसंत पंचमी से ही मंदिरों में ठाकुरजी को गुलाल भेंट किया जाने लगता है. इसी गुलाल को प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं पर भी उड़ाया जाता है.

उन्होंने बताया कि मथुरा, वृन्दावन, बरसाना, नन्दगांव, गोवर्धन, राधाकुंड, गोकुल, महावन, बलदेव आदि सभी तीर्थस्थलों पर होली का पर्व बसंत पंचमी से लेकर फाल्गुन पूर्णिमा के पश्चचात अगले दिन तक जारी रहता है.

गोस्वामी ने बताया कि इसमें कहीं बलदेव की कोड़ा मार, कहीं गोकुल के छड़ीमार, तो कहीं जाब-बठैन की सामूहिक नृत्य के रूप के हुरंगा, तो कहीं राधारानी की नानी के गांव मुखराई के ‘चरकुला नृत्य' के रूप में बदल जाती है.

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ब्रज तीर्थ विकास परिषद की संस्तुति पर बरसाना की लठमार होली को राज्य पर्वों की सूची में तो पहले से ला चुकी है, लेकिन इस बार इसके भव्य आयोजन के लिए विशेष रूप से साठ लाख रुपये का बजट भी जारी किया गया है और जिला प्रशासन सभी तैयारियों को 24 फरवरी तक के तय समय में पूरा कराने में जुटा हुआ है.

जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डेय लगातार बरसाना, नन्दगांव, वृन्दावन, बलदेव आदि होली के प्रमुख आयोजन स्थलों का भ्रमण कर सभी कार्यक्रम शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराने के प्रयास कर रहे हैं.

Advertisement

जिलाधिकारी ने हाल में बरसाना में जिले के सभी विभाग प्रमुखों के बीच लठमार होली के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि 27 फरवरी को बरसाना के लाड़िली जी मंदिर में लड्डू होली होगी. 28 फरवरी को नन्दगांव के हुरियार बरसाना की रंगीली गली में लठामार होली खेलने पहुंचेंगे तो अगले दिन एक मार्च को बरसाना के हुरियार नन्दगांव की हुरियारिनों के साथ होली खेलेंगे.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पाण्डेय ने बताया कि मेले में सुरक्षा का पूरा इंतजाम रहेगा. करीब डेढ़ सौ सीसीटीवी कैमरों सहित पांच ड्रोन कैमरे लगातार निगरानी करते रहेंगे. सुरक्षा के लिए एसपी, डीएसपी सहित 60 निरीक्षक, 600 उप निरीक्षक, 200 मुख्य आरक्षी, 1200 आरक्षी, 100 महिला आरक्षी आदि सहित पीएसी की 5 कंपनी, गोताखोर दल, बम निष्क्रियकरण दस्ते, श्वान दल, अग्निशमन दल आदि भी तैनात रहेंगे.

Advertisement

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम इस अवसर पर बरसाना आने-जाने वाले यात्रियों के लिए करीब 150 बसें चलाएगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Assam By Poll Results 2024: ढोल-नगाड़े और गुलाल, Guwahati में BJP के जीत के दिखे रंग, क्या बोले Bhavesh Kalita