मां लक्ष्मी के प्रिय माने जाते हैं ये फूल, पूजा में करेंगे अर्पित तो मान्यतानुसार खुश हो जाएंगी महालक्ष्मी

Ma Lakshmi Puja: देवी-देवताओं को फूल विशेष प्रिय होते हैं और पूजा में उनके प्रिय फूल चढ़ाने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं. मां लक्ष्मी को भी कई फूल अत्यंत प्रिय हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Flowers In Lakshmi Puja: मां लक्ष्मी की पूजा में शामिल कर सकते हैं उनके प्रिय फूल.

Goddess Lakshmi: धन की देवी माता लक्ष्मी की कृपा से जीवन में सुख-समृद्धि और यश की प्राप्ति होती है. विशेष रूप से देवी लक्ष्मी की पूजा धन, धान्य और वैभव के लिए किया जाता है. हर व्यक्ति माता लक्ष्मी (Ma Lakshmi) को प्रसन्न कर उनकी कृपा पाना चाहता है. देवी-देवताओं को फूल विशेष प्रिय होते हैं और पूजा में उनके प्रिय फूल चढ़ाने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं. देवी लक्ष्मी को भी कई फूल अत्यंत प्रिय हैं. उन फूलों (Flowers) को माता लक्ष्मी को चढ़ाकर आप उन्हें जल्दी प्रसन्न कर सकते हैं. ऐसे फूलों को आप अपनी बगिया में लगा सकते हैं जिससे वे हर दिन लक्ष्मी पूजा के लिए आसानी से उपलब्ध हो सकते हैं. आइए जानते हैं कौन से फूल माता लक्ष्मी को विशेष प्रिय है जिन्हें हम अपने घर में लगा सकते हैं. 

Makar Sankranti Wishes: मीठे गुड़ में मिल गए तिल, मकर संक्रांति के इन शुभकामना संदेशों को पढ़कर खुश हो जाएगा दिल

मां लक्ष्मी के प्रिय फूल | Favorite Flowers Of Goddess Lakshmi 

अपराजिता

नीले रंग के छोटे-छोटे अपराजिता के फूल माता लक्ष्मी को बहुत पसंद होते हैं. अपराजिता का पौधा बेल के रूप में होता है और आसानी से घर में गमले में लगाया जा सकता है. एक बार पौधे के लग जाने पर ढेर सारे फूल लगेंगे और पूजा के लिए कभी फूलों की कमी नहीं रहेगी.

Advertisement

मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने लगाई अयोध्या के सरयु घाट पर पवित्र डुबकी 

कमल

माता लक्ष्मी अपने हाथों में कमल (Lotus Flower) के फूल धारण करती हैं और उन्हें कमल के गुलाबी फूल अत्यंत प्रिय होते हैं. कमल का पौधा पानी में उगता है. इसे आप अपने घर में थोड़े बड़े आकार के टब में लगा सकते हैं.

Advertisement
पारिजात

छोटे-छोटे सफेद और बेहद अच्छी गंध वाले पारिजात के फूल चढ़ाने से माता लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं. पारिजात का पौधा सालोंसाल फूल देते हैं.

Advertisement
लाल गुड़हल

लाल रंग के गुड़हल के फूल (Hibiscus Flower) भी माता लक्ष्मी को प्रिय हैं. इसका पौधा आसानी से घर में लगाया जा सकता है. एक बार पौधा लगा देने पर साल भर फूल देने वाले इस पौधे से आपको हर दिन पूजा के लिए फूल मिलते रहेंगे.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: Russia-Ukraine War | Pakistan Terror Attack | PM Modi | अन्य बड़ी खबरें
Topics mentioned in this article