दिन के हिसाब से चुनिए कपड़े का रंग, देवी देवताओं से होता है सीधा संबंध, जानिए इसके फायदे

हर रंग किसी ना किसी देवी-देवता (meaning of colors) से जुड़ा हुआ है. तो आज हम आपको किस दिन कौन सा रंग पहनना चाहिए इसके बारे में बताने वाले हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
हरा रंग (green color) पहनने से अगर आप लंबे समय से तनाव ग्रस्त हैं तो यह आपको खुशी प्रदान करेगा.

Lucky colors : हिन्दू धर्म शास्त्रों में सप्ताह के सात दिन देवी देवताओं और ग्रहों से जुड़े होते हैं. सोमवार का दिन शिव जी को समर्पित है तो मंगलवार हनुमान जी को बुधवार बुधदेव को, शुक्रवार संतोषी माता, शनिवार शनि देव, गुरुवार बृहस्पति भगवान का होता है. ऐसे ही रंगों के साथ भी है. हर रंग किसी ना किसी देवी-देवता (meaning of colors) से जुड़ा हुआ है. तो आज हम आपको किस दिन कौन सा रंग पहनना चाहिए इसके बारे में बताने वाले हैं. 

रंगों का महत्व

- सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. यह दिन चंद्रमा को भी समर्पित है. चांद की चमक चांदी जैसी होती है. इसलिए इस दिन सफेद रंग या फिर चांदी जैसी चमक वाली कपड़े पहनें. 

June 2023 Weekly Vrat Tyohar : यहां जानिए जून के इस सप्ताह के व्रत और त्योहार

- मंगलवार को आप हरे रंग का कपड़ा पहन सकते हैं. यह रंग  मंगल ग्रह से संबंधित है. वहीं,  बुधवार को भी हरा रंग पहन सकते हैं, गुरुवार को पीला रंग, शुक्रवार को पहनिए गुलाबी या सफेद, शनिवार को ग्रे या ब्लू कलर और सप्ताह के पहले दिन पहनिए यानी रविवार को संतरा यानी ऑरेंज कलर. ये सारे कलर आपके जिंदगी में रंग भरने का काम करेंगे. इससे आपके जीवन में सकारात्मकता, सुख-शांति और समृद्धि आएगी. इस कलर थेरेपी को अपनाने से आपका दिमाग भी शांत रहेगा.  

- हरा रंग (green color) पहनने से अगर आप लंबे समय से तनाव ग्रस्त हैं तो यह आपको खुशी प्रदान करेगा. इससे आपकी मनोदशा में सुधार होता है, लाल रंग (red color therapy) से आपको मेंटल पीस मिलेगा साथ ही इससे ब्लड सेल्स पर भी अच्छा असर पड़ता है. वहीं, पीला रंग (yellow color) पहनने से आपकी बुद्धि का विकास होता है, आप शार्प बनते हैं. जबकि नीला रंग (blue color) पहनने से आपके दिमाग में होने वाली उथल पुथल शांत होती है. यह रंग बहुत ही ठंडा माना जाता है. सफेद रंग शांति का प्रतीक होता है. गुलाबी रंग आँखों को ठंडक प्रदान करता है, इससे आपके मन में प्यार और दया का संचार होता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Jet, Set, Go: Suhana, Khushi, Agastya और द आर्चीज गैंग ने मुंबई के बाहर भरी उड़ान

Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri On Atishi: दिल्ली के चुनाव में कैसे हो रहा है महिलाओं का अपमान?