Eid-e-Milad-un-Nabi 2021: इन नेताओं ने दीं ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद, पढ़ें पैगंबर हजरत मोहम्मद के खास उपदेश

Eid-e-Milad: आज पैगंबर हजरत मोहम्मद का जन्मदिवस है. इस दिन को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद के तौर पर मनाया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Eid Mubarak: पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश
नई दिल्ली:

Eid-E-Milad 2021 : आज पैगंबर हजरत मोहम्मद का जन्मदिवस है. इस दिन को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद (Eid-E-Milad) के तौर पर मनाया जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक इस्लाम के तीसरे महीने रबी-अल-अव्वल की 12वीं तारीख, 571ईं. के दिन ही इस्लाम के सबसे महान नबी और आखिरी पैगंबर का जन्म हुआ था. जो अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 2021 में 19 अक्टूबर को है. उनकी जन्म की खुशी में मुस्लिम मस्जिदों में नमाज़ें अदा करते हैं. रातभर मोहम्मद को याद कर प्रार्थनाएं कर जुलूस निकालते हैं, मजलिसे निकालते हैं. इसके साथ ही पैगंबर मोहम्मद की दी गई शिक्षाओं और पैगामों को पढ़ा जाता है. बता दें पैगंबर हजरत मोहम्मद ने ही इस्लाम धर्म की पवित्र किताब कुरान की शिक्षाओं का उपदेश दिया था. यहां पढ़ें उनके सभी पवित्र संदेश. 

आज ईद-ए-मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद का त्योहार मनाया जा रहा है. इस त्योहार को बारावफात भी कहा जाता है, इसीलिए लोग ये पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाते हैं. इस मौके पर तमाम वरिष्ठ नेताओं ने देशवासियों को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की बधाई दी है.

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने 'कू' (Koo App) करते हुए सभी लोगों को ईद-ए-मिलाद-उन-नब़ी की बधाई दी है.

Advertisement

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) ने  'कू' (Koo App) करते हुए लोगों को ईद-ए-मिलाद-उन-नब़ी की बधाई दी है. उन्होंने लिखा, 'ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं. आज के दिन हम समाज में शांति, सद्भाव, आपसी प्रेम की भावना को मजबूत बनाते हुए देश की उन्नति और देशवासियों के कल्याण में सक्रिय सहभागिता के अपने संकल्प को दोहराते हैं.'

Eid-E-Milad-Un-Nabi 2021: पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्म की खुशी में मनाई जाती है ईद-ए-मिलाद, जानिए खास बातें

Advertisement

आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन मैसेज के जरिए करें विश


सबसे अच्छा आदमी वह है
जिससे मानवता की भलाई होती है
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश


जो ज्ञान का आदर करता है
वह मेरा आदर करता है
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश


विद्वान की कलम की स्याही
शहीद के खून से अधिक पाक है
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश


अत्याधिक ज्ञान अत्याधिक इबादत से बेहतर है
दीन का आधार संयम है
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश


ज्ञान को ढूंढने वाला अज्ञानियों के बीच
वैसा ही है जैसे मुर्दों के बीच जिंदा
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश


ज्ञानियों के साथ बैठना इबादत है
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश


मजदूर को उसका मेहनताना
उसके पसीने के सूखने से पहले दे दें
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश


वह आदमी जन्नत में दाखिल नहीं हो सकता
जिसके दिल में घमंड का एक कण भी मौजूद हो
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश


जिसके पास एक दिन और एक रात का भी खाना है
 उसके लिए भीख मांगना मना है
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश


सबसे अच्छा मुसलमान घर वह है
जहां यतीम पलता है
सबसे बुरा मुसलमान घर वह है
जहां यतीम के साथ दुर्वव्यवहार किया जाता है
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश


भूखे को खाना दो, बीमार की देखभाल करो
अगर कोई अनुचित रूप से बंदी बनाया गया है तो उसे मुक्त करो
आफत के मारे प्रत्येक व्यक्ति की सहायता करो
भले ही वह मुसलमान हो या गैर मुस्लिम
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश


जो ज्ञान की खोज में घर-बार छोड़ देता है
वह अल्लाह के रास्ते पर चलता है
यहां तक के वह वापस लौटे
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश


जो व्यक्ति कदम उठाए ज्ञान पाने के लिए
उसके कदम उठाने से पहले
उसके गुनाह माफ कर दिए जाते हैं
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश


अल्लाह के सभी प्राणी उसका परिवार हैं
अल्लाह उसे सबसे अधिक चाहता है
जो अल्लाह के प्राणियों की ज्यादा से ज्यादा भलाई करता है
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE