Eid al-adha 2023 : इन व्हाटसअप मैसेज से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दीजिए बकरीद की मुबारकबाद

Eid-ul-adha shayari : हम यहां पर कुछ बधाई संदेश के बारे में बता रहे हैं जिसे आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को  व्हाटसअप फेसबुक पर भेजकर बकरीद की मुबारकबाद दे सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा फ़ना हो लब्ज-ए-गम है यह दुआ बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा ईद-उल-अजहा 2023 मुबारक!

Eid al-adha 2023 wishes :  ईद उल-अज़हा यानी बकरीद की तारीख सामने आ गई है. इस साल बकरीद 29 जून को मनाई जाएगी. आपको बता दें कि बकरीद रमजान खत्म होने के 70 दिन बाद मनाई जाती है. बकरा ईद के दिन जानवरों की कुर्बानी देने की परंपरा है.  इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक बकरीद यानी ईद-उल-अजहा का पर्व जु-अल-हिज्ज महीने के 10वें दिन मनाया जाता है. बकरीद का त्योहार चांद दिखने के 10वें दिन मनाया जाता है और ईद उल ज़ुहा या अजहा या बकरीद, ईद उल फित्र के दो महीने, नौ दिन बाद मनाई जाती है. जब भी कोई पर्व आता है तो एक दूसरे को बधाई देने की भी एक प्रथा है. ऐसे में हम यहां पर कुछ बधाई संदेश के बारे में बता रहे हैं जिसे आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को  व्हाटसअप फेसबुक पर भेजकर बकरीद की मुबारकबाद दे सकते हैं. 

इस बार सावन के 8 सोमवार में ये 5 चीजें मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं, सारी इच्छाएं होंगी पूरी

बकरीद की बधाई संदेश

1- दिल जलते और जगमगाते रहें
हम आपको इसी तरह याद करते रहें
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें..

2- तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन कि
आमीन कहने से पहले आपकी दुआ कबूल हो जाए

Advertisement

3- ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां
ईद मिटा देती है इंसान की दूरियां
ईद है खुदा का एक नायाब तबारक
इसलिए कहते हैं ईद मुबारक..

Advertisement

4- समंदर को उसका किनारा मुबारक़,
चांद को सितारा मुबारक़,
फूलों को उसकी खुश्‍बू मुबारक़,
दिल को उसका दिलदार मुबारक़,
आपको और आपके परिवार को,
ईद का त्‍योहार मुबारक़!

Advertisement

5- ईद का दिन है, गले आज तो मिल ले जालिम
रस्म ए दुनिया भी है, मौका भी है, दस्तूर भी है
बकरा ईद की बहुत बहुत बधाई

Advertisement

6- हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फ़ना हो लब्ज-ए-गम है यह दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद-उल-अजहा 2023 मुबारक!

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

एयरपोर्ट पर स्पॉट : कियारा-कार्तिक, हुमा कुरैशी और वरुण धवन 


 

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article