Vijayadashmi 2024 : विजयादशमी या दशहरा दुर्गा पूजा का 10वां और आखिरी दिन होता है. इस साल यह 12 अक्टूबर यानी कल है. आपको बता दें कि पूरे भारत में इस शुभ दिन को लेकर कई मान्यताएं हैं. जिसमें सबसे प्रचलित है दशमी के दिन ही मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने दस सिर वाले रावण का वध किया था. इसलिए दशहरा के दिन रावण के विशाल पुतले को जलाया जाता है. विजयदशमी इस बात का शाश्वत वादा है कि अच्छाई हमेशा बुराई को हराएगी. ऐसे में इस साल दशहरा पूजन, रावण दहन और शस्त्र पूजन मुहूर्त क्या है जान लेते हैं.
दशहरा मुहूर्त - Dussehra 2024 Date
इस साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 12 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरू होगी जिसका समापन 13 अक्टूबर 2024, सुबह 09 बजकर 08 मिनट पर होगा. उदया तिथि के अनुसार दशमी 12 अक्टूबर को मनाई जाएगी.
Sharad Purnima 2024 : अक्टूबर की इस तारीख को है शरद पूर्णिमा, नोट कर लीजिए डेट और मुहूर्त
शस्त्र पूजन मुहूर्त - Dussehra 2024 sastra pujan Muhurat
दशहरा के दिन शस्त्र पूजा (Shastra puja) विजय मुहूर्त में करना शुभ माना जाता है. इस साल दशहरा पूजन के लिए शुभ मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 02 मिनट से शुरू होगा, जो दोपहर 2 बजकर 48 मिनट पर समाप्त होगा.
पूजन विधि - Dussehra 2024 Puja Vidhi
1- दशहरे के दिन जल्दी उठकर स्नान कर लीजिए फिर स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
2- फिर गेहूं या चूने से दशहरे की प्रतिमा बनाएं.
3- गाय के गोबर से 9 गोले व 2 कटोरियां बनाकर, एक कटोरी में सिक्के और दूसरी कटोरी में रोली, चावल, जौ व फल रखें.
4- इसके बाद आप प्रतिमा को केले, जौ, गुड़ और मूली अर्पित करिए.
5- इस दिन दान-दक्षिणा करें और गरीबों को भोजन कराएं.
6- पूजा समाप्त होने के बाद बड़ों का पैर छूकर आशीर्वाद लीजिए.
दशहरे पर नीलकंठ पक्षी को लेकर क्या मान्यता है
मान्यता है कि दशहरे के दिन नीलकंठ पक्षी का दर्शन करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. दरअसल, नीलकंठ पक्षी को भगवान का प्रतिनिधि माना जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)