Shivratri 2025 : महाशिवरात्र पर जरूर करें ये उपाय, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न

इस दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए लोग कई उपाय अपनाते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए क्या करें...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए आप तीन पत्तों वाला 108 बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ाएं.

Shivratri 2025 : हिंदू धर्म में शिवरात्रि का पर्व विशेष महत्व रखता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के साथ व्रत रखने का भी नियम है. यह उपवास हर साल फाल्गुन माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है शविरात्रि के दिन ही भोलेनाथ का माता पार्वती से विवाह हुआ था. इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी के दिन मनाया जाएगा. आपको बता दें कि महाशिवरात्रि की पूजा चार पहर में की जाती है. प्रथम पहर में दूध, द्वितीय पहर में दही, तृतीय पहर में घृत और चतुर्थ पहर में मधु से स्नान कराया जाता है. इस दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए लोग कई उपाय अपनाते हैं. आइए जानते हैं भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए क्या करें...

होली पर लग रहा है साल का पहला पहला चंद्र ग्रहण, ये 3 राश‍ि वाले संभलकर मनाएं त्‍योहार

भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए क्या उपाय करें - What measures should be taken to please Lord Shiva

भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए आप तीन पत्तों वाला 108 बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ाएं. वहीं शिव जी की पूजा करते समय ओम नम: शिवाय का जाप जरूर करें. इसके अलावा आप भांग दूध में मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें. साथ ही धतुरा और गन्ने का रस शिव जी को चढ़ाएं. इससे जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है. 

वहीं, महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर तांबे का कलश खरीदना और घर में स्थापित करने से जीवन में सुख शांति आती हैं.  यह उपाय करने से परिवार में मिठास और समृद्धि बनी रहती है. इस दिन तांबे के कलश से शिवलिंग पर जल अर्पित करना भी बहुत लाभकारी होता है.

महाशिवरात्रि के अवसर पर अपने घर में शिव परिवार की तस्वीर लाना भी बहुत शुभ माना जाता है. इस तस्वीर में भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश, भगवान कार्तिकेय, नंदी और वासुकी की तस्वीर होनी चाहिए. इससे घर परिवार में सुख-शांति और समृद्धि आती है.

वहीं, महाशिवरात्रि से पहले घर में रुद्राक्ष लाने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है. इसे घर में रखने से रोग, दोष और दुख दूर होते हैं .

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Tejashwi Yadav नहीं तो कौन? बिहार CM फेस पर कांग्रेस का बड़ा बयान | Breaking News