मान्यतानुसार इस तरह जलाना चाहिए घर में दीया, नहीं तो रूठ सकती हैं मां लक्ष्मी

Diya Puja Tips: दीया जलाना बेहद शुभ माना गया है. पूजा-पाठ के साथ-साथ घर के दरवाजे और तुलसी के चौरे पर हर दिन दीया जलाने की परंपरा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Diya Lightening Tips: दीया जलाने के सही तरीके जानें यहां.

Diya Tips: हिंदू धर्म में दीया जलाना बहुत शुभ माना जाता है. पूजा-पाठ से लेकर मंदिरों और घर में सुबह शाम दीया (Diya) जलाने की परंपरा है. सुबह स्नान और पूजा के बाद घर के मंदिर में और शाम को घर के दरवाजे और तुलसी के चौरे पर दीया जलाया जाता है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. दिया को जलाने के भी कुछ नियम होते हैं. इन नियमों का ठीक से पालन नहीं करने से पूजा-अर्चना का फल प्राप्त नहीं होता है और साथ ही धन की देवी लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) नाराज हो सकती हैं. आइए जानते हैं दीया जलाने के कुछ नियमों के बारे में. 

Surya Grahan Date: अमावस्या के दिन लगेगा इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानिए Solar Eclipse के बारे में सबकुछ 

दीया जलाने के नियम | Rules of Diya lighting

दिया जलाने का सही समय

दीया कभी भी बेवक्त नहीं जलाना चाहिए. किसी खास पूजा-पाठ के बाद दिया जलाया जा सकता है लेकिन बाकी दिनों में सुबह 5 बजे से 10 बजे तक और शाम को 5 बजे से 7 बजे तक का समय दीया जलाने के लिए सबसे अच्छा है.

Advertisement
किस दिशा में रखें दीया

दीया को किस दिशा में रखना चाहिए इसके कई नियम हैं. अगर दीया जलाने के लिए तेल का इस्तेमाल किया जा रहा है तो दीये को भगवान की मृर्ति के बाईं तरफ रखना चाहिए. अगर दीया घी से जला रहे हैं तो दीया हमेशा भगवान की मूर्ति के दाहिनी ओर रखना चाहिए. दीये को कभी भी पश्चिम दिशा नहीं रखना चाहिए. इससे सेहत को नुकसान और आर्थिक हानि हो सकती है.

Advertisement
खंडित दिया वर्जित

पूजा-पाठ या दरवाजे पर रखने के लिए कभी भी खंडित दीये का उपयोग नहीं करना चाहिए. खंडित दीया जलाने से हानि हो सकती है. हमेशा साफ-सुथरा और अच्छे से बने दीये का उपयोग करना चाहिए.

Advertisement
बत्ती का रखें ध्यान

दीया जलाने के लिए बत्ती के उपयोग का भी नियम है. अगर दीया घी से जला रहे हैं तो बत्ती हमेशा रूई की होनी चाहिए और अगर दीया तेल से जला रहे हैं तो कलावे की बत्ती का उपयोग करना चाहिए.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Subsidy Rate पर जमीन को लेकर Arvind Kejriwal का PM Modi को खत, BJP ने कही ये बात
Topics mentioned in this article