Diwali 2022: दीवाली पर आज इतने बजे से है मां लक्ष्मी की पूजा का समय, जानें शुभ चौघड़िया मुहूर्त

Diwali 2022 Shubh Muhurat: दीवाली आज मनाई जा रही है. आइए जानते हैं इस दिन का पूरा पंचांग, शुभ चौघड़िया मुहूर्त और मां लक्ष्मी की पूजा के लिए सही समय.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Diwali 2022 Shubh Muhurat: दीवाली पर्व में निशिता काल का खास महत्व होता है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिवाली के लिए ये है चौघड़िया मुहूर्त.
इन दिन मनाई जाएगी दिवाली.
दिवाली में निशिता काल का है खास महत्व.

Diwali 2022 Panchang: कार्तिक मास की अमवस्या तिथि को दीवाली का त्योहार मनाया जाता है. हर साल इस तिथि को दीवाली का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. दिवाली हिंदुओं के सबसे बड़े पर्वों में से एक है. यही कारण है कि इसके शुभ मुहूर्त (Diwali Shubh Muhurat) को जानने की इच्छा हर किसी को होती है. दरअसल दीवाली के दिन मां लक्ष्मी की भी पूजा (Lakshmi Puja Muhurat) होती है. ऐसे में इस दिन के मुहूर्त का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि साल 2022 में दीवाली कब है (diwali kab hai) और दिन का पंचांग और चौघड़िया मुहूर्त (Diwalii Panchang 2022) क्या है. 

दीवाली 2022 निशिता काल का मुहूर्त | Diwali 2022 Nishita Kaal Muhurat

दीवाली पर्व पर निशिता काल के मुहूर्त का खास महत्व है. शास्त्रों में यह समय मां लक्ष्मी की पूजा के लिए श्रेष्ठ बताया गया है. निशिता काल 24 अक्टूबर को शाम 6 बजकर 24 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 16 मिनट तक है. ऐसे में आप दिन दौरान मां लक्ष्मी की पूजा कर सकते हैं. 

दीवाली 2022 प्रदोष काल और वृषभ काल | Diwali 2022 Pradosh Kaal and Vrishabha Kaal

पंचांग के अनुसार, दीवाली के दिन प्रदोष काल शाम 5 बजकर 43 मिनट से शुरू हो रहा है. वहीं प्रदोष काल का समापन रात 8 बजकर 16 मिनट पर होगा. इसके अलावा इस दिन वृषभ काल शाम 6 बजकर 54 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 50 मिनट तक है. 

Advertisement

Diwali 2022: इस साल दीवाली कब है, अभी से कर लें पांच दिन के उत्सव की तैयारी

दीवाली 2022 चौघड़िया मुहूर्त | Diwali 2022 Choghadiya Muhurat

पूजा पाठ में चौघड़िया मुहूर्त का खास महत्व होता है. ऐसे में दीवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा के लिए भी चौघड़िया मुहूर्त को देखना जरूरी होता है. हर दिन का चौघड़िया मुहूर्त अलग-अलग होता है. इस बार दीवाली सोमवार को यानी आज है. ऐसे में इस दिन के स्वामी ग्रह चंद्र देव हैं और अमृत चौघड़िया मुहूर्त है. इस मुहूर्त में पूजा-पाठ संपन्न करना शुभ होता है. इसके अलावा इस मुहूर्त में मां लक्ष्मी की पूजा भी विशेष फलदायी साबित होती है. दीवाली के दिन चौघड़िया मुहूर्त शाम 5 बजकर 29 मिनट से रात 7 बजकर 18 मिनट तक रहने वाला है. इसके साथ ही रात 10 बजकर 29 मिनट से 12 बजकर 05 मिनट तक भी चौघड़िया मुहूर्त है. 

Advertisement

Dussehra 2022: दशहरा कब है, यहां जानें विजयादशमी पर्व की तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अनंत चतुर्दशी आज, मुंबई में गणपति विसर्जन की धूम

Featured Video Of The Day
NEWS REELS: भारत पर Cyber Attack कर रहे Pakistani Hackers, Srinagar Dal Lake में पलटा शिकारा