धनतेरस पर इन 3 शुभ मुहूर्त में करें शॉपिंग, घर में आएगी सुख-समृद्धि

Dhanteras Shubh Muhurt: यहां बताए जा रहे तीनों मुहूर्त में किसी भी समय आप सोना, चांदी, आभूषण, बर्तन या जमीन आदि खरीद सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कहा जाता है कि धनतेरस के दिन शुभ मुहूर्त में खरीददारी करने से महालक्ष्मी का आगमन होता है.

Dhanteras Shopping Muhurat 2024 : दीवाली का 5 दिवसीय पर्व धनतेरस से शुरू हो जाता है. इस दिन घर में अपने सामर्थ्य अनुसार कोई नई चीज खरीदकर लाई जाती है, जैसे सोना- चांदी, कपड़े बर्तन, गाड़ी आदि. कुछ नहीं तो लोग झाडू ही खरीद लेते हैं. लेकिन, नया सामान घर में लाते जरूर हैं. ये सारी चीजों की शॉपिंग शुभ मुहूर्त में की जाए तो घर में सुख-समृद्धि और बढ़ जाती है. ऐसे में आइए जानते हैं धनतेरस के ऐसे 3 शुभ मुहूर्त जिनमें शॉपिंग करके आप अपने घर में सिर्फ नया सामान ही नहीं, बल्कि घर में धन की देवी महालक्ष्मी को भी लाते हैं. 

धनतेरस की शॉपिंग का शुभ मुहूर्त - Auspicious time for Dhanteras shopping

  • पंचांग के अनुसार, इस साल धनतेरस 29 अक्टूबर को है. इस दिन खरीददारी का पहला शुभ मुहूर्त सुबह 07 बजकर 50 मिनट से लेकर सुबह 10.00 बजे तक रहेगा.
  • वहीं, दूसरा शुभ मुहूर्त दोपहर 02.00 बजे से दोपहर 03 बजकर 30 मिनट तक रहेगा
  • जबकि तीसरा शुभ मुहूर्त शाम 6 बजकर 36 मिनट से रात 08 बजकर 32 बजे तक होगा. 

कब है कार्तिक माह का पहला प्रदोष व्रत, जानिए व्रत की तिथि,पूजा का मुहूर्त

धनतेरस पर शॉपिंग का महत्व - Importance of Shopping on Dhanteras

  • कहा जाता है कि धनतेरस के दिन शुभ मुहूर्त में खरीददारी करने से महालक्ष्मी का आगमन होता है और घर में सुख-समृद्धि भी बनी रहती है.
  • आपको बता दें कि धनतेरस के दिन भगवान धंवतरि के साथ मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है. इस दिन विधि-विधान से पूजा करने पर जातकों को आरोग्य की भी प्राप्ति होती है.
     

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Income Tax Budget 2025: Middle Class के लिए खुशखबरी, अब Tax Slab में होगी होगी इतनी Percent तक छूट
Topics mentioned in this article